आवास विकास परिषद की 476 संपत्तियों का ड्रा सफलतापूर्वक संपन्न

The draw for 476 properties of Awas Vikas Parishad was successfully completed

मोहित त्यागी

गाजियाबाद : गाजियाबाद जनपद में स्थित आवास विकास परिषद की सिद्धार्थ विहार योजना, वसुन्धरा योजना एवं मण्डोला विहार योजना में विभिन्न प्रकार के फ्लैटो का विशेष पंजीकरण दिनांक 15.08.2024 से दिनांक 05.11.20264 तक आनलाइन खोला गया था। जिसमें पंजीकृत आवेदको के मध्य उनकी सहमति के आधार पर फ्लैटो का आवंटन / ड्रॉ दिनांक आज 28.01.2025 को परिषद की सेक्टर-16, सेन्ट्रल मार्केट वसुन्धरा गाजियाबाद के प्रथम तल पर स्थित हॉल में सफलतापूर्वक किया गया है।

यहां आपको बता दें कि उक्त आवंटन में परिषद गाजियाबाद में स्थित परिषद की सिद्धार्थ विहार योजना, वसुन्धरा योजना एवं मण्डोला विहार योजना की लगभग 476 सम्पत्ति आवंटित की गयी, जिसमें लगभग रू0 350.00 करोड राजस्व की प्राप्ति हुई। आवंटन समिति की अध्यक्षता राजीव कुमार, जोनल आयुक्त, मेरठ जोन द्वारा की गयी।आज हुए ड्रा में राजीव कुमार, जोनल आयुक्त, मेरठ जोन। अभिषेक पाल, अधीक्षण अभियन्ता, मण्डोला वृत्त। निखिल महेश्वरी, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड-गाजियाबाद-1/3।

विकास गौतम, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड- गाजियाबाद-2। फराज असलम, निर्माण खण्ड- बागपत 2। सतेन्द्र कुमार, निर्माण खण्ड-बागपत 3 एवं नृपेन्द्र बहादुर सिंह, सम्पत्ति प्रबन्धक, गाजियाबाद ने प्रतिभाग किया।