
रविवार दिल्ली नेटवर्क
कोरबा : केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना आकांक्षी जिला कोरबा में गरीब परिवारों के पक्के मकान के सपने को साकार कर रही है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के स्लम बस्तियों में कच्चे मकानों में रहने के लिए मजबूर परिवारों को अब पक्का मकान बन गया है।
नगर निगम की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई ने बताया कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के स्लम बस्तियों में रहने वाले 4 हजार जरूरतमंद परिवारों के लिए आवास की स्वीकृति दी गयी है, जिसमें 2700 हितग्राहियों के पक्के मकान पूर्ण हो चुके है। वहीं 1300 हितग्राहियों के पक्के मकान का कार्य प्रगतिरत है। इसी तरह किराये के मकान में रहने वाले गरीब हितग्राहियों के लिए दर्री में 132 और दादर में 2700 प्रधानमंत्री आवास तैयार कराये गये है। पात्र हितग्राहियों को महज 3 लाख 25 हजार रूपयें में ये मकान उपलब्द्ध कराये जा रहे है।
नगर निगम क्षेत्र के मुड़ापार में रहने वाली रेशम बाई ने बताया कि वह दूसरे के घरों में साफ-सफाई का काम करती है। पहले वह कच्चे मकान में रहती थी। घर में मेहमानों के आने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्का मकान बन जाने से उसका पक्के मकान का सपना साकार हो गया है। इसी तरह फूल बाई ने बताया कि वह पहले किराये के मकान में परिवार के साथ रहती थी। लेकिन केंद्र सरकार की पीएम आवास योजना से आसान किश्तों में अब मकान का सपना पूरा हो गया।
गौरतलब है कि आदिवासी बाहुल्य आकांक्षी जिला कोरबा की पहचान औद्योगिक जिले के रूप में भी है। यहां शहरी क्षेत्रों के स्लम बस्तियोें में रहने वाले लोगों के लिए पक्का मकान बनाना एक सपना था। जिसे आज केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना वरदान की तरह पूरा कर रही है।