बरसात और बदलते मौसम का असर आमजन पर सब्जी व फलों के रेट आसमान छू रहे

The effect of rain and changing weather on the common people, the prices of vegetables and fruits are skyrocketing

रविवार दिल्ली नेटवर्क

सिरसा : बरसात के कारण सब्जियों के दामों में डेढ़ गुना ज्यादा वृद्धि हुई है। मानसून का असर आम लोगों के जनजीवन पर पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बात की जाए तो महिलाओं की रसोई का बजट भी इन दोनों बिगड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। क्योंकि बरसात के कारण महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ के रख दी है।

सब्जियों और फलों के दाम भी आम आदमी का पसीना छुड़ा रहे हैं प्याज के साथ आलू टमाटर नींबू बैंगन के दाम आसमान छू रहे हैं साथ ही अन्य सब्जियों के बढ़ते दामों से रसोई का बजट भी बिगड़ गया है।

सब्जियों के दामों में ₹20 से लेकर ₹600तक की वृद्धि दर्ज की गई है। वही मौसमी फलों के दामों में भी गिरावट नहीं आने की वजह से आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

पहाड़ी इलाकों में बरसात के कारण सब्जियों व फलों की कम आवक इसका कारण माना जा रहा है। क्योंकि टमाटर,आलू ,खीरा फल पहाड़ी इलाके हिमाचल से आता है। लेकिन अब बरसात के कारण पानी और बाढ़ के कारण सब्जियां कम आ रही हैं। इसके साथ ही लोकल सब्जियां जैसे घीया तोरी,अरबी आदि बरसात के कारण खराब होने की वजह से इसकी आवक कम होती हुई दिखाई दे रही है।

सिरसा की सब्जी मंडी में आने वाले ग्राहकों का मानना है कि पहले के मुकाबले रोजाना अब सब्जियों और फ्रूट के दामों में बढ़ोतरी हो रही है जिस वजह से वह पहले के मुकाबले अब कम ही सब्जियां और फ्रूट खरीदने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर सब्जी और फ्रूट में डेढ़ से दोगुना रेट उनको दिया जा रहा है, जिस वजह से काफी मुश्किलों का सामना उनका रोजाना करना पड़ रहा है।