पेपरफ्राई रिपोर्ट में उभरती भारतीय होम इकोनॉमी

The Emerging Indian Home Economy in the Pepperfry Report

  • पेपरफ्राई होम रिपोर्ट कार्ड 2025 ने बदली खरीदारी की परिभाषा
  • पेपरफ्राई रिपोर्ट में दिखा भारतीय होम इकोनॉमी का नया पैटर्न

मुंबई (अनिल बेदाग): भारत का होम और फर्नीचर मार्केट एक अहम रणनीतिक बदलाव के दौर से गुजर रहा है। पेपरफ्राई द्वारा जारी ‘होम रिपोर्ट कार्ड 2025’ इस बदलाव की स्पष्ट तस्वीर पेश करता है। 700 से अधिक शहरों में वास्तविक खरीदारी व्यवहार पर आधारित यह रिपोर्ट दिखाती है कि भारतीय उपभोक्ता अब एक बार में पूरे घर का नवीनीकरण करने के बजाय, पूरे साल चरणबद्ध और सोच-समझकर अपग्रेड करने का मॉडल अपना रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, फर्नीचर की तुलना में ‘होम गुड्स’ कैटेगरी में लगभग दोगुनी खरीदारी दर्ज की गई है। स्टोरेज सॉल्यूशंस, किचन प्रोडक्ट्स, ऑर्गेनाइज़र और लाइटिंग जैसे सेगमेंट्स अब फ्रीक्वेंट-पर्चेज ड्राइवर्स बन चुके हैं। बेंगलुरु, पुणे और जयपुर जैसे शहरों में होम-रिलेटेड कुल खर्च का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा केवल होम गुड्स से आया, जो ब्रांड्स और रिटेलर्स के लिए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और इन्वेंट्री रणनीति पर दोबारा सोचने का संकेत देता है।

लिविंग रूम भारतीय घरों में आत्म-अभिव्यक्ति का केंद्र बनकर उभरा है। सभी कैटेगरी में इसकी मजबूत हिस्सेदारी यह दर्शाती है कि अपग्रेड अब केवल ज़रूरत आधारित नहीं, बल्कि लाइफस्टाइल और एस्पिरेशनल प्लानिंग से जुड़े हैं। सोफा रिप्लेसमेंट साइकल का घटकर औसतन चार साल होना रिपीट डिमांड और प्रीमियमाइज़ेशन के नए अवसर खोलता है।

पेपरफ्राई के को-फाउंडर और सीईओ आशीष शाह कहते हैं, “होम रिपोर्ट कार्ड 2025 भविष्यवाणी नहीं करता, बल्कि लाखों भारतीय परिवारों के वास्तविक व्यवहार को दर्शाता है। यह साफ दिखाता है कि घर अब अधिक व्यक्तिगत, व्यावहारिक और सोच-समझकर बनाए जा रहे हैं।” टियर-2 शहरों का बढ़ता योगदान भी इस रिपोर्ट का बड़ा संकेत है, जहां से कुल होम डिमांड का 40 प्रतिशत से अधिक हिस्सा आया। वहीं वर्क-फ्रॉम-होम ट्रेंड के चलते ऑफिस चेयर सबसे तेजी से बढ़ने वाली फर्नीचर कैटेगरी बनी।

पेपरफ्राई के हेड ऑफ मार्केटिंग कुलभूषण अटकर के अनुसार, “उपभोक्ता अब त्योहार या नए घर का इंतज़ार नहीं कर रहे। वे पूरे साल छोटे लेकिन भरोसेमंद फैसलों के ज़रिए अपने घरों में निवेश कर रहे हैं।” कुल मिलाकर, ‘होम रिपोर्ट कार्ड 2025’ भारतीय होम मार्केट के लिए एक स्पष्ट बिज़नेस रोडमैप प्रस्तुत करता है, जहां निरंतर एंगेजमेंट और लाइफस्टाइल-ड्रिवन इनोवेशन भविष्य की ग्रोथ को दिशा देंगे।