एफआईएच प्रो लीग का यूरोपीय चरण मानसिक मजबूती व रणनीतिक अनुशासन का इम्तिहान:हरेन्द्र

The European leg of the FIH Pro League is a test of mental strength and strategic discipline: Harendra

सलीमा टेटे भारत की कप्तान, नवनीत उपकप्तान

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : आक्रामक मिडफील्डर सलीमा टेटे के नेतृत्व में हॉकी इंडिया ने सोमवार को एफआईएच महिला प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण के लिए 24 सदस्यीय हॉकी टीम की घोषणा कर दी। स्ट्राइकर नवनीत कौर भारत की उपकप्तान होंगी। एफआईएच महिला प्रो लीग के यूरोपीय चरण के मैच लंदन, एंटवर्प(बेल्जियम) व बर्लिन (जर्मनी) में 14 से 29 जून तक होंगे और इसमें भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, बेल्जियम और चीन के खिलाफ दो दो मैच खेलेगी। भारतीय महिला हॉकी टीम यूरोप में अपने अभियान का आगाज 14 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से करेगी।

भारतीय महिला हॉकी टीम के चीफ कोच हरेन्द्र सिंह ने कहा, ‘हमने एफआईएच महिला हॉकी प्रो ली 2024-25 के यूरोपीय चरण के लिए अनुभवी और नौजवान खिला़डियों की मिली जुली संतुलित टीम चुनी है। एफअईएच प्रो लीग का यूरोपीय चरण खासा अहम है और हम इसमें दुपिया की कई बेहतरीन टीमों के खिलाफ बेहद कड़े संघर्षपूर्ण मैचों की उम्मीद कर रहे हैं। यूरोपीय चरण के लिए चुनी गई हमारी टीम की हर खिलाड़ी ने हाल ही में टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे और इसके बाद टीम के शिविर में पूरी प्रतिबद्बता के साथ दिखाया कि वह पूरी तरह तैयार है।एफआईएच प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण के मैचों ने हमें यह दिखाया कि हमारी टीम की ताकत क्या है औा हमें कहां क्या सुधार की जरूरत है। हमने इससे मिले सबक को गंभीरता से लिया और हमारी टीम एफआईएच प्रो लीग में अपने प्रदर्शन का स्तर उंचा उठाने को प्रतिबद्ध है। प्रो लीग का यूरोपीय चरण हमारी मानसिक मजबूती और रणनीतिक अनुशासन का इम्तिहान होगा। हमारा लक्ष्य लय बनाए रखने के साथ हर मैच के साथ बतौर टीम बेहतर प्रदर्शन करना है।‘

भारत की एफआईएच महिला प्रो लीग के यूरोपीय चरण के लिए 24 सदस्यीय हॉकी टीम है :
गोलरक्षक : सविता और बिच्छू देवी खरीबम।
रक्षापंक्ति : सुशीला चानू, ज्योति, सुमन देवी थोडम, ज्योति सिंह इशिका चौधरी, ज्योति छेत्री।
मध्यपंक्ति : वैष्णवी विट्ठल फाल्के,सुजाता कुजूर, मनीषा चौहान, नेहा, सलीमा टेटे(कप्तान), ललरेमसियामी, शर्मिला देवी, सुनीलिता टोपो, महिमा टेटे।
अग्रिम पंक्ति : दीपिका सहरावत,नवनीत कौर (उपकप्तान), दीपिका सोरेंग, बलजीत कौर , ऋतुजा डडासो पिसल,ब्यूटी डुंगडुंग, साक्षी राणा।
स्टैंडबाय हैं : गोलरक्षक :बांसुरी सोलंकी।रक्षापंक्ति : अजमिना कुजूर।

भारत ने एफआईएच महिला प्रो लीग के भुवनेश्वर चरण में जीवट दिखाने के साथ बहुत सीखा और कुल नौ अंकों के साथ छठे स्थान पर रही थी। भारत ने अपना अभियान इंग्लैंड को 3-2 से हरा कर शुरू कराने के बाद उससे रिटर्न मैच ड्रॉ कराया। भारतीय महिला टीम इसके बाद स्पेने से अपने दोनों और जर्मनी से एक मैच हार गई लेकिन रिटर्न मैच में उसे 1-0 से हरा कर लय वापस पाई। भारत की टीम दुनिया की नंबर 1 महिला टीम से पहले मैच में 2-4 से हारने के बाद रिटर्न मच में निर्धारित समय में दो दो की बराबरी के बा शूटआउट में उसे हरा बोनस अंक पाने में सफल रही।