बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिवार ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात

The family of the youth killed in Bahraich violence met the Chief Minister

रविवार दिल्ली नेटवर्क

बहराइच : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिवार से लखनऊ में मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को 10 लाख की आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घर और अन्य सुविधाएं देने के निर्देश दिए हैं।

पीड़ित परिवार के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे बहराइच के विधायक सुरेश्वर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने पीड़ित परिवार से बात की, संवेदना व्यक्त की और संवेदना व्यक्त करने के साथ 10 लाख रुपये पीड़ित परिवार को सहायता और जो भी सुविधाएं वो सब देने का आश्वासन और कड़ी कार्रवाई का वादा किया।

उधर, बहराइच में घटना के तीसरे दिन भी इंटरनेट सेवा बंद है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। सुरक्षा की दृष्टि से छह कंपनी पीएसी, एक कंपनी आरएएफ , स्थानीय पुलिस जवान और अधिकारी मुस्तैद हैं। चार आईपीएस रैंक के अफसर भी तैनात किए गए हैं।

प्रभावित क्षेत्रों में पैनी नजर रखी जा रही है। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि बहराइच में स्थिति फिलहाल शांतिपूर्ण और नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि घटना में शामिल 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जबकि अज्ञात उपद्रवियों के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास जारी हैं। डीजीपी ने लोगों से अफवाहों और गलत सूचनाओं के प्रति सतर्क रहने को कहा है।