एफआईएच हॉकी प्रो लीग का पांचवां सीजन 6 दिसंबर से डेल एस्टरो, अर्जेंटीना में शुरू होगा

  • खिताब जीतने वाली टीमें सीधे पुरुष व महिला विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई करेंगी
  • चौथे सीजन में अंतिम स्थान पर रहने वाली टीमें बाहर हो जाएंगी
  • नेशंस कप जीतने वाली भारतीय महिला,आयरलैंड पुरुष टीम पांचवें सीजन में खेलेगी

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : एफआईएच हॉकी प्रो लीग का पांचवां सीजन 6 दिसंबर 2023 से सांतियागो डेल एस्टरो, अर्जेंटीना में 30 जून , 2024 को शुरू होकर 30 जून 2024 को एम्सटर्डम(नीदरलैंड) में खत्म होगा। इसकी पुष्टिï अंतर्राïष्टï्रीय हॉकी संघ (एफआईएच) ने शुक्रवार को की। एफआईएच हॉकी प्रो लीग के पांचवें सीजन में पहली बार रेलिगेशन/प्रमोशन (यानी टीमें प्रदर्शन के आधार पर बाहर होंगी और अगले सीजन में नई टीमें जुड़ेंगी)का सिद्धांत लागू किया जाएगा। पिछले साल पहला एफआईएच नेशंस कप जीतने वाली टीम भारत की महिला और आयरलैंड की पुरुष टीम अब एफआईएच प्रो लीग के पांचवें सीजन में खेलेंगी। साथ ही एफआईएच पुरुष और महिला हॉकी प्रो लीग 2022-23 में अंतिम स्थान रहने वाली टीमें इससे बाहर हो जाएंगी। साथ एफआईएच प्रो लीग के पांचवें सीजन में खिताब जीतने वाली टीम सीधे 2026 के एफआईएच पुरुष और महिला हॉकी विश्व कप के लिए क्वॉलिफाई कर लेगी। एफआईएच प्रो हॉकी लीग के पांचवें सीजन के हर मिनी टूर्नामेंट के मैचों के कार्यक्रम और समय की पुष्टिï मौजूदा सीजन के अंत में की जाएगी।

एफआईएच प्रो लीग के पांचवें सीजन में सात मिनी टूर्नामेंट -सांतियागो एस्टेरो, अर्जेंटीना (6 से 11 दिसंबर, 2023), ब्यूनर्स आयर्स , अर्जेंटीना (14 से 19 फरवरी, 2024), राउरकेला, भारत (10 से 25 फरवरी, 2024), एंटवर्प, बेल्जियम (23 मई से 2 जून, 2024) , ली वैली, ब्रिटेन(1 से 12 जून, 2024) , उत्रेक्त , नीदरलैंड(22 से 25 जून, 2024) और एम्सटर्डम , नीदरलैंड(22 से 30 जून, 2024) -की शुक्रवार एफआईएच ने की।