दिवंगत अपना दल नेता सोनेलाल पटेल की बेटियों की लड़ाई फिर सड़क पर आई

The fight of the daughters of late Apna Dal leader Sonelal Patel came on the streets again

अजय कुमार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजनीति में कभी अपनी पहचान और पकड़ रखने वाले अपना दल के नेता सोनेलाल पटेल की अक्टूबर 2009 में एक सड़क हादले में मौत के बाद उनकी बेटियों अनुप्रिया पटेल और पल्लवी पटेल के बीच छिड़ी सियासी विरासत की जंग एक बार फिर सड़क पर आ गई है। सोनेलाल की पुत्री और अपना दल एस की सांसद अनुप्रिया, मोदी सरकार में मंत्री हैं जबकि पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी से विधायक है। यूपी सरकार में मंत्री और अपना दल (सोनेलाल पटेल) के नेता आशीष पटेल(पति अनुप्रिया पटेल) पर लगे आरोपों का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। सपा से सिराथू की विधायक व अपना दल (कमेरावादी) की नेता डा. पल्लवी पटेल ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से बड़ी मांग कर दी है। उन्होंने मंत्री आशीष पटेल के प्राविधिक शिक्षा विभाग में हुए भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग करते हुए पत्र लिखा है। पल्लवी पटेल ने पत्र के माध्यम से राज्यपाल को अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश प्राविधिक एप्लाइड साइंस एवं ह्यूमैनिटीज सेवा संघ ने उन्हें बताया है कि प्राविधिक शिक्षा विभाग द्वारा असंवैधानिक कार्यवाही करते हुए विभागाध्यक्ष के पद प्रोन्नति के माध्यम से भर दिए गए हैं। ये पद नियमानुसार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने चाहिए थे।

पत्र के माध्यम से पल्लवी पटेल ने मांग की है कि प्राविधिक शिक्षा के छात्रों व शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभागीय भ्रष्टाचार के विरुद्ध एसआईटी गठित कर जिम्मेदार दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। उन्हें दंडित किया जाए। साथ ही नौ दिसंबर 2024 को डीपीसी के माध्यम से दिए गए शासनादेश को तत्काल निरस्त किया जाए। पल्लवी पटेल ने विधानसभा के बीते सत्र के दौरान भी इस मुद्दे को सदन में उठाने की कोशिश की थी लेकिन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा मुद्दा उठाने की अनुमति न दिए जाने पर उन्होंने सदन के बाहर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के करीब देर रात तक धरना दिया था।

राज्यपाल से मुलाकात के पहले ही अपना दल कमेरावादी पार्टी की नेता पल्लवी पटेल ने कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के खिलाफ मोर्चा खोला था। उन्होंने आशीष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद आशीष पटेल ने जवाब दिया था। उन्होंने कहा था कि मेरा नाम आशीष पटेल है। मैं सरदार पटेल का बेटा हूं। मैं डरने वाला नहीं हूं। उन्होंने कहा कि सीबीआई से जांच करा लीजिए।