भारत और इंग्लैंड के बीच अंतिम टेस्ट रोमांचक समाप्ति की ओर

The final test between India and England is heading towards an exciting end

इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 35 रन, भारत को चाहिए चार विकेट

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में एंडरसन-तेंडुलकर ट्रॉफी का पांचवां व अंतिम क्रिकेट टेस्ट बेहद रोमांचक समाप्ति की ओर अग्रसर है।जो रूट ( 105 रन, 152 गेंद व 12 चौके) और हैरी ब्रुक (111 रन, 98 गेंद, दो छक्के, 14 चौके) के शानदार शतकों और दोनों की चौथे विकेट के लिए 195 रन की तेज भागीदारी से इंग्लैंड चौथे दिन रविवार को अंतिम क्रिकेट टेस्ट में एक समय जीत के लिए दूसरी पारी में आसानी से 374 रन को हासिल करने की ओर बढ़ रहा था। रूट ने अपना 29 वां और ब्रुक ने नौवां टेस्ट शतक पूरा किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने नौ गेंदों में पहले जैकब बैथल (5 रन, 31 गेंद) को बोल्ड कर उसका स्कोर पांच विकेट पर 332 कर दिया और स्कोर में पांच रन ही और जुड़े थे कि अगले ओवर में उन्होंने जो रूट को कोण बना ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरैल के हाथों कैच कराया। प्रसिद्ध कृष्णा ने नौ गेंदो के भीतर दो विकेट चटका अंतिम टेस्ट को पांचवें व अंतिम दिन तक खींच दिया। इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल बारिश के चलते जल्दी बंद किए जाने के समय अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 339 रन बनाए थे और जीत के लिए उसे अंतिम दिन मात्र 35 रन और बनाने हैं और उसके चार विकेट बाकी हैं लेकिन कंधा उतर जाने के कारण इंग्लैंड के क्रिस वॉक्स का बल्लेबाजी के लिए उतरना मुश्किल है। भारत को नई गेंद पांचवें व अंतिम दिन सुबह 3.4 ओवर बाद उपलब्ध होगी। फिलहाल 2-1 से आगे चल रहे इंग्लैंड के खिलाफ यह सीरीज ड्रॉ कराने के लिए भारत को अंतिम टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड के बाकी चार विकेट चटकाने है।

हैरी ब्रुक ने 19 रन के निजी स्कोर पर प्रसिद्ध कृष्ण की गेंद पर मोहम्मद सिराज द्वारा टपकाए कैच का पूरा लाभ का पूरा लाभ उठा तूफानी शतक जड़ इंग्लैंड को चायकाल तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 317 रन पर पहुंचा उसे जीत की ओर अग्रसर कर दिया। हैरी ब्रुक अंतत: अंतत: आकाशदीप की गेंद पर मिड ऑन पर सिराज को कैच थमा 301 रन के स्कोर पर चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। चायकाल के समय इंग्लैंड जीत से 57 मात्र रन पीछे था और उसके दूसरी पारी मे छह विकेट बाकी थे।चायकाल के समय रूट 135 गेंद खेल 12 चौकों की मदद से 98 और जैकब बैथल 11 गेंद खेल एक रन बनाकर क्रीज पर थे। ब्रुक ने अपना शतक मात्र 91 गेंद खेल दो छक्कों और 12 चौकों की मदद से पूरा किया। इग्लैंड ने लंच और चायकाल के बीच मात्र ब्रुक का विकेट खोया और 153 रन जोड़े।

इंग्लैंड ने लंच तक अपनी दूसरी पारी में 37 ओवर में तीन विकेट पर 164 रन बनाए थे तब इंग्लैंड जीत से 201 रन दूर था। तब जो रूट 46 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद 23 और हैरी ब्रुक 30 गेंद खेल दो छक्कों और चार चौकों की मदद से 38 रन बनाकर क्रीज पर थे और ये दोनों चौथे विकेट के लिए 58 रन जोड़ चुके। इंग्लैड ने चौथे दिन सुबह के सत्र में 24.1 ओवर में मात्र दो विकेट खोए और 114 रन जोड़े।

इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी चौथे दिन के एक विकेट पर 50 रन से आगे शुरू की। प्रसिद्ध कृष्ण ने बेन डकेट( 54 रन, 83 गेद, 6 चौके) चौथे दिन सुबह के अपने पहले ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप पर पिच हो सीधी रही गेंद को खेलने को मजबूर कर केएल राहुल के हाथों पहली स्लिप में कैच करा आउट कराया और इंग्लैंड ने दूसरा विकेट पारी के 23 वें ओवर में 82 रन पर खोया। डकेट के इस विकेट का श्रेय सुबह भारत के लिए गेंदबाजी का आगाज करने वाले और तीसरे दिन की अंतिम गेंद पर जैक क्राली ( 14 रन, 36 गेंद, दो चौके ) का 50 रन पर पहला विकेट चटकाने वाले मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को खुल कर न खेलने और दबाव बनाए जाने को दिया जाना चाहिए। प्रसिद्ध कृष्णा के सातवें ओवर की पहली ही गेंद को जो रूट खेलने से चूके और गेंद उनके अगले पैर के पैड के घुटने पर लगी लेकिन अंपायर अहसान रजा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया और तब इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 86 रन था। इंग्लैंड के कप्तान ऑली पॉप ने प्रसिद्ध कृष्णा के आठवें ओवर में तीन चौकों सहित 14 रन बना इंग्लैड को 101 रन पर पहुंचाया।ऑली पॉप (27 रन, 34 गेंद, पांच चौके) ने जैसे ही आक्रामक तेवर दिखाने शुरू किए तो वह मोहम्मद सिराज के 11 वें व पारी के 28 वें ओवर की तीसरी ऑफ स्टंप पर पड़ कर तेजी से भीतर आती गेंद को खेलने से चूके और अंपायर कुमार धर्मसेना ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट किया और पर उन्होंने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने व धर्मसेना का फैसला कायम रखा और इंग्लैंड ने तीसरा विकेट 106 पर खो दिया। वह मौजूदा टेस्ट सीरीज में मोहम्मद सिराज का 20 वां शिकार बने।सिराज का यह मौजूदा टेस्ट सीरीज का 20 वां विकेट था।पोप ने आउट होने से पहले टेस्ट क्रिकेट में दूसरी पारी में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया और इससे पूर्व उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 27 रन था। पॉप इंग्लैंड के लिए बेन डकेट, जो रूट, जैमी स्मिथ,बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक के बाद टेस्ट सीरीज में 300 या इससे अधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए। प्रसिद्ध की गेंद को ब्रुक (19) ने उड़ाया लेकिन फाइन लेग पर सिराज गेंद को लपका लेकिन उनका पिछला पैर बाउंड्री से टकरा गया और उन्हें छह रन मिल गए तब इंग्लैंड का स्कोर 137 रन था और इस ओवर उन्होंने 16 लिए और 27 गेंदों में 35 पर पहुंच गए और इंग्लैड तीन िवकेट पर 253 रन पर।