वीवीआईपी एड्रेस सोसायटी में त्यागी परिवार का प्रथम परिचय सम्मेलन हुआ

The first introduction conference of Tyagi family was held in VVIP Address Society

मोहित त्यागी

गाजियाबाद : राजनगर एक्सटेंशन ग़ाज़ियाबाद स्थित वीवीआईपी एड्रेस सोसायटी में त्यागी परिवार का प्रथम परिचय सम्मेलन का धूमधाम से आयोजन हुआ। इस प्रोग्राम में वीवीआईपी की तीनों सोसाइटी के त्यागी परिवार के सभी सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए इक्कीस लोगों की कमेटी गठित की गई थी, जिन्होंने घर घर जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। इस कार्यक्रम में मात् शक्ति ने भी खूब बढ़चढ़ कर अपनी सहभागिता निभाई। सभी के सामुहिक प्रयासों से ही कार्यक्रम में लगभग सात सौ लोग उपस्थित रहे। सफल आयोजन के लिए उपस्थित लोगों ने कमेटी के सभी लोगों की बहुत सराहना की। आयोजन को सफल बनाने के लिए मौक़े पर कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में एस पी त्यागी, हरिराज त्यागी, राजदीप त्यागी, अनिल त्यागी, आर पी त्यागी, सतीश त्यागी, बालेश्वर त्यागी, सुधीर त्यागी, नरवीन त्यागी, उमेश त्यागी, मदन त्यागी, ऋषिराज त्यागी, योगेश त्यागी, अभिषेक त्यागी, कुलदीप त्यागी नवीन त्यागी, सौरभ त्यागी, सचिन त्यागी, नितिन त्यागी, यज्ञदत्त त्यागी, राजीव त्यागी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।