गुजरात टाइटंस और चेन्नै सुपर किंग्स में खेला जाएगा 16वीं टाटा आईपीएल का पहला मैच

कुल 18 डबल हेडर मैच होंगे, फाइनल 28 मई को

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नै सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच से 16 वीं टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 क्रिकेट का आगाज होगा। 16 वीं आईपीएल के लीग मैचों के कार्यक्रम की घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने शुक्रवार को की। प्ले ऑफ और फाइनल के मैच की तारीखों और स्थानों की घोषणा बाद में की जाएगी। फाइनल 28 मई को खेला जाएगा। पहले हफ्ते में आईपीएल में गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर), चेन्नै सुपर किंग्स(सीएसके), पंजाब किंग्स, लखनउ सुपर जायंटस, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदरााबाद, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलौर(आरसीबी), मुंबई इंडियंस शिरकत करेंगी । पहले हफ्ते में सभी दस टीमें खेलती दिखेंगी। गुजरात टाइटंस ने पिछले साल अपने पहले ही प्रयास में पिछले संस्करण में राजस्थान रॉयल्स को अहमदाबाद में फाइनल में हरा कर आईपीएल खिताब जीता था।

आईपीएल में16 वें संस्करण से सभी टीमें होम एंड अवे (अपने घर और घर से बाहर प्रतिद्वंद्वी के घर) पर खेले जाने वाले पुराने फॉर्मेट में खेलेगी। पिछले संस्करण में आईपीएल के मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में खेले गए थे। इस बार आईपीएल के 16वें संस्करण में सभी टीमें अपने सात मैच अपने घर में और सात मैच घर से बाहर खेलेंगी। लीग चरण में 52 दिन में कुल 70 मैच 12 विभिन्न स्थानों पर खेले जाएंगे। पहले डबल हेडर में 1 अप्रैल , 2023 को पंजाब किंग्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) से मोहाली में होगा जबकि लखनउ सुपर जायंटस अपने घर लखनउ में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।

16 वें संस्करण में कुल 18 डबल हेडर(एक दिन) मैच होंगे। डबल हेडर के दिन पहला मैच दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से होगा जबकि दूसरा मैच शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने शुरू के दो मैच गुवाहाटी में खेलने के बाद बाकी घरेलू मैच राजस्थान में खेलेगी। पंजाब किंग्स अपने पांच घरेलू मैच मोहालè में खेलने के बाद अंतिम दो घरेलू मैच धर्मशाला में क्रमशो दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी।