
रविवार दिल्ली नेटवर्क
पटना : बहुचर्चित फ़िल्म “ढिंढोरा” का पहला पोस्टर एक शानदार कार्यक्रम कर जारी किया गया। जो रामा गणेश फिल्म्स के बैनर तले बनी है। इस पोस्टर लॉन्च इवेंट का आयोजन संस्कृति मैरेज गार्डन न्यू भूपतिपुर में किया गया।जहाँ फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम, मीडिया, फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरों और प्रशंसकों की भारी भीड़ मौजूद रही।
फ़िल्म के निर्मात्री मैडम के.के और निर्देशक अनिल कमल चौहान हैं। वहीं फ़िल्म के प्रमुख कलाकार आदर्श आंनद, राज सोनी, रमेश साहनी, प्रियंका महाराज, धर्मेंद्र सम्राट, वीरू प्रताप सिंह, चांदनी क्वीन (कबूतरी), चांदनी क्वीन (झबरी) ने मंच पर पोस्टर का अनावरण किया। इस फ़िल्म में छायांकन अमिताभ चंद्रा का है। संवाद राजा ठाकुर ने लिखा है। कार्यक्रम में जैसे ही पोस्टर को परदे पर प्रदर्शित किया गया।दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर निर्देशक अनिल कमल चौहान ने कहा, “यह फ़िल्म केवल एक कहानी नहीं है, बल्कि एक अनुभव है जिसे दर्शकों तक लाया जा रहा हैं। पहला पोस्टर एक झलक है।”
मुख्य अभिनेता – अभिनेत्री ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “इस फ़िल्म ने मेरे करियर को एक नई दिशा दी है। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया को लेकर बेहद उत्साहित हूँ।”
फ़िल्म “ढिंढोरा” एक कॉमेडी रोमांटिक, एक्शन, ड्रामा फ़िल्म है।