- प्रो लीग का लंदन चरण हमारी 2024 की पेरिस ओलंपिक की तैयारियों के लिए अहम
सïत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच हॉकी प्रो लीग 2023-24 में एंटवर्प चरण के बाद 12 मैचो से 21 अंक लेकर चौथे स्थान पर पर है और उसके ब्रिटेन चरण में उसके चार मैच बाकी है। वहीं भारत की महिला हॉकी टीम 2023-24 प्रो लीग में सातवें स्थान पर है।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम मेजबान ब्रिटेन और जर्मनी से 2 से 9 जून तक के आखिरी चरण में दोनों टीमों के खिलाफ दो दो मैचों से अधिकतम अंक हासिल करने की कोशिश करेगी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एंटवर्प में मेजबान बेल्जियम से 1-4 औ 2-2(शूटआउट में1-3) से दोनों मैच हारी जबकि अर्जेंटीना को 2-2(शूटआउट में 5-4) और 5-4 से शिकस्त दी। भारत की पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अपनी टीम के एंटवर्प में प्रो लीग में प्रदर्शन की बाबत कहा, ‘हमने अर्जेंटीना और बेल्जियम के खिलाफ एंटवर्प में प्रो लीग में कई बेहद संघर्षपूर्ण मैच खेले और ये दोनों ही टीमें पेरिस ओलंपिक 2024 में हमारे पूल में हैं। हम मैचों में कई बार रोमांचक हॉकी खेली और जबकि कई मौकों पर हमें संघर्ष करना पड़ा। अपनी भारतीय पुरुष हॉकी टीम की बाबत मैं यह जरूर कह सकता हूं कि हमारी हॉकी टीम का खेल बराबर बेहतर हो रहा है। हमने प्रो लीग के इन मैचों में अn kiपने कई नौजवान खिलाड़ियों को भी मौका दिया और उनके साथ पूरी तरह टीम का तालमेल बेहतर हुआ। अब हमें प्रो लीग के ब्रिटेन चरण के मैचों में तेज हॉकी की बानगी दिखा मैदान पर अपने संयोजनों को बेहतर करने साथ यह कोशिश करनी है कि सही वक्त पर हमारे खिलाड़ी सही जगह पर रहे और हम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेले। हम इस बात से वाकिफ है कि प्रो लीग का लंदन चरण हमारी 2024 की पेरिस ओलंपिक की तैयारियों के लिए अहम रहेगा और इसी लिए हम प्रो लीग में अब ब्रिटेन और जर्मनी के खिलाफ बाकी मैचों का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं।’
हमारी टीम फिलहाल पुनर्निर्माण के दौर मे: सलीमा टेटे
भारत की महिला हॉकी अब एफआईएच प्रो लीग 2023-24 में 12 मैचों में आठ अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। भारतीय हॉकी टीम के अब बाकी प्रो लीग मैचों की बाबत कप्तान सलीमा टेटे ने कहा, ‘हमारी टीम फिलहाल पुनर्निर्माण के दौर में है। हम एक समय केवल एक मैच की बाबत सोच रहे हें। हमें पूरा भरोसा है कि एफआईएच प्रो लीग में हमारे बाकी मैच टीम में हमें एक दूसरे के खेल को बेहतर ढंग से समझने और आगे बढ़ने में सहायक साबित होंगे।’