नये अधिवक्ताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाना विधि प्रकोष्ठ का लक्ष्य – विनोद त्यागी

The goal of the law cell is to get new advocates membership of BJP - Vinod Tyagi

  • भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर गाजियाबाद कचहरी में अधिवक्ताओं की एक बैठक हुई आहूत
  • बैठक में अधिक से अधिक अधिवक्ताओं को सदस्य बनाने का लिया गया संकल्प, जिसके लिए अधिवक्ताओं को सौंपी विनोद त्यागी ने जिम्मेदारी

रविवार दिल्ली नेटवर्क

गाजियाबाद : आज विधि प्रकोष्ठ गाजियाबाद महानगर के संयोजक विनोद त्यागी एडवोकेट द्वारा कचहरी परिसर में सदस्यता अभियान को लेकर के एक बैठक का आयोजन किया गया। जिस बैठक में भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के बारे में विस्तार से बताया गया। बैठक में विनोद त्यागी ने बताया कि सदस्यता अभियान 1 सितंबर 2024 से 25 सितंबर 2024 तक चलेगा, उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान की शुरुआत देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 1 सितंबर को सदस्यता ग्रहण करके की जाएगी और उसके उपरांत सभी कार्यकर्ता सदस्यता ग्रहण करेंगे। उन्होंने बताया कि 1 सितंबर से ही विधि प्रकोष्ठ और विधि विषय विभाग द्वारा कोर्ट परिसर में चैंबर-चैंबर जाकर व शिविर लगाकर के सदस्यता अभियान चलाया जाएगा।

बैठक में एडवोकेट राजकुमार शर्मा, एडवोकेट राहुल शर्मा, एडवोकेट धर्मेंद्र चौधरी, एडवोकेट रवीश त्यागी, एडवोकेट चंद्रशेखर त्यागी, एडवोकेट नरेश त्यागी , एडवोकेट अश्वनी त्यागी, एडवोकेट राहुल कुमार, एडवोकेट हरीश, एडवोकेट नरेश, एडवोकेट बिजेंद्र कुमार, एडवोकेट मुकेश कोरी, एडवोकेट सुनील त्यागी आदि उपस्थित रहे