हरमनप्रीत कौर और जेमिमा की मेहनत गई बेकार, टूटा गया भारत का सपना

  • मूनी और लेनिंग के टपकाए कैच भारत को ले डूबे
  • ऑस्ट्रेलिया पांच रन से रोमांचक जीत के साथ फाइनल में

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान हरमनप्रीत कौर का बेहतरीन अद्र्धशतक और जेमिमा रॉड्रिग्ज के साथ चौैथे विकेट के लिए 69 रन की तूफानी भागीदारी के साथ कम से डॉट बॉल का खेलने का मंत्र भी भारत की महिला क्रिकेट टीम के काम नहीं आया। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी(32) का राधा यादव की गेंद पर शैफाली वर्मा और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा की गेंद पर कप्तान मेघ लेनिंग(1 )का विकेटकीपर ऋचा घोष द्वारा टपकाया कैच भारत को महंगा पड़ा। पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पिछले उपविजेता भारत को कैपटाउन में आईसीसी टी-20 महिला क्रिकेट विश्व कप के सांस रोक देने वाले पहले रोमांचक सेमीफाइनल में बृहस्पतिवार को मात्र पांच रन से हरा उसका लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने का सपना तोड़ दिया। सच तो यह है कि इस तरह रोमांचक मुकाबले में जीत के लिए तकदीर को जो साथ जरूरी होता है वह भारत को नहीं मिला।

पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगातार सातवीं बार फाइनल में पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया का भारत के खिलाफ वर्चस्व बेशक जारी रहा लेकिन भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने पूरी तरह स्वस्थ न होने के बावजूद बड़ी पारी खेल बताया कि वह वाकई बड़े मैच की खिलाड़ी हैं वह बदकिस्मती से 15 वें ओवर रनआउट न हुई होती तो भारत बेशक यह सेमीफाइनल जीत जाता। हरमनप्रीत कौर के साथ यस्तिका भाटिया(4) का रनआउट होना भी भारत को बहुत अखरा

ओपनर बेथ मूनी (54 रन, 37गेंद, एक छक्का, सात चौके) के आतिशी अद्र्धशतक और उनकी अपनी सलामी जोड़ीदार एलिसा हीली ((25 रन, 26 गेंद, तीन चौके) के साथ पहले विकेट की 52 रन की भागीदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 172 रन का विशाल स्कोर बनाया। हीली को राधा यादव ने विकेटकीपर ऋचा घोष के हाथों स्टंप कराया जबकि मूनी को शिखा पांडे(2/32) की गेंद पर शैफाली वर्र्मा ने लपका। जवाब में भारत की टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना पाई और हार गई। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम 12 गेंदों में 31 रन जोड़े थे। वहीं भारत को जीत के लिए इतनी गेंदों पर 20 रन की दरकार थी लेकिन वह वह 14 रन ही बना पाया औैर मैच हार गया।

ऑस्ट्रेलिया की ओपनर मूनी(32) ने राधा यादव की गेंद पर शैफाली वर्मा द्वारा लॉन्ग आन टपकाए कैच का पूरा लाभ उठाया अद्र्धशतक जड़ा। कप्तान मेघ लेनिंग(49 रन, 34 गेंद, दो छक्के, चार चौके) ने मात्र एक रन पर विकेटकीपर ऋचा घोष द्वारा टपकाए कैच का पूरा लाभ उठाया। लेनिंग ने मूनी के साथ दूसरे विकेट के लिए 36 और तीसरे विकेट के लिए एशले गार्डनर(31 रन,18 गेंद, 5 चौके) के साथ 54 रन की अहम भागीदारियां की। गार्डनर को दीप्ति शर्मा ने पारी के 18 वें ओवर में बोल्ड किया जबकि ग्रैस हैरिस(7) को शिखा पांडे ने अंतिम पूर्व ओवर में बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलिया ने ग्रेस हैरिस के रूप में जब चौथा विकेट 143 रन पर खोया तब 9 गेंदें फेंकी जानी बाकी ने 29 रन जोड़े और इसमें से लेनिंग ने 21 रन बनाए। इस दौरान लेनिंग ने इस दौरान रेणुका और पारी के अंतिम ओवर में दो छक्के एक चौका और इससे पहले शिखा पांडे के ओवर में एक चौका जड़ा।

जवाब में भारत की शैफाली वर्मा(9 रन, 6 गेंद, एक चौका)और स्मृति मंधाना (2) की सलामी जोड़ी 2.2ओवर में मात्र 15 रन पर पैवेलियन लौट गई। शैफाली ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज मेघन शट की फ्लिक करने गई और गेंद उनके पैड के उपर घुटने लगी और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। शैफाली ने रिव्यू लिया लेकिन तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर का फैसला बरकरार रखा। और भारत ने पहला विकेट 11 रन पर खो दिया। अगले ओवर में स्मृति मंधाना ऑफ स्पिनर एशले गार्डनर की गेंद को खेलने से चूकी और गेंद उनके पैड पर लगी और ऑस्ट्रेलिया के रिव्यू पर उन्हें भी एलबीडब्ल्यू आउट घोषित किया गया। भारत ने अगले और चौथे ओवर में यस्तिका भाटिया(4) का विकेट खो दिया, जिन्हें सीधे थ्रो से हैरिस ने रनआउट किया। भारत 3.4 ओवर में 28 रन पर तीन विकेट गंवा गहरे संकट में फंस गया था और उसके प्रशंसकों ने तभी उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन जेमिमा रॉड्रिग्ज और कप्तान हरमनप्रीत कौर के इरादे और थे। भारत ने पॉवरप्ले में छह ओवर में तीन विकेट खोकर 59 रन बनाए। जेमिमा रॉड्रिग्स (43 रन, 24 गेंद,6 चौके)और कप्तान हरमनप्रीत कौर (52 रन, 34 गेंद, छह चौके, एक छक्का) की चौथे विकेट की 40 गेंदों में 69 रन की बेशकीमती भागीदारी की। बदकिस्मती से रॉड्रिग्स ने ड्रिंक के अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन की गेंद को विकेटकीपर के उपर से उड़ाने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके बल्ले का हल्का बाहरी किनारा ले विकेटकीपर एलिसा हीली के दस्तानों में जा समाई और भारत ने चौथा विकेट 10.2 ओवर में 97 रन पर गंवा दिया। 15 वें की दूसरी गेंद पर दूसरा रन लेने के फेर में हरमनप्रीत कौर को एशली गार्डनर ने सीधे से रन आउट कर दिया और भारत का स्कोर पांच विकेट पर 133 रन हो गया। ऋचा घोष (14 रन, 17 गेंद,1 चौका)16 वें ओवर में डार्सी ब्राउन की अंतिम गेंद को उड़ाने के फेर में मैक्ग्रा को कैच थमा बैठी और भारत का स्कोर छह विकेट पर 135 रन खोया।स्नेह राणा(11 रन, 10 गेंद,1 चौका) अंतिम पूर्व ओवर में जेस जॉनसन की अंतिम गेंद को उड़ाने के फेर में बोल्ड हो गई और भारत रने अपना सातवां विकेट 157 पर खो दिया। अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रन बनाने थे लेकिन इसमें उसने राधा यादव का विकेट खोया और दस रन ही और बना पाया और मैच हार गया।