गाजियाबाद जिला कारागार में मनाया गया धूमधाम से रक्षाबंधन का पावन पर्व

The holy festival of Raksha Bandhan was celebrated with great pomp in Ghaziabad District Jail

दीपक कुमार त्यागी

जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के नेतृत्व में की गयी रक्षाबंधन के पावन पर्व मुलाकात की विशेष व्यवस्था

गाजियाबाद। डासना जिला कारागार गाजियाबाद में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर निरूद्ध बंदी भाईयों की बाहर से आयीं उनकी बहनों तथा कारगार में निरूद्ध महिला बंदी बहनों की उनके बाहर से आए भाईयों से मुलाकात सम्पन्न करायी गयी। कारागार में निरूद्ध कुल 11 ऐसी महिला बंदी बहनें, जिनके भाई भी कारागार में निरूद्ध है, कि मुलाकात भी उनके बंदी भाईयों से करायी गयी। मुलाकात समाप्त होने तक कारागार में निरूद्ध कुल 1157 बंदी भाईयों से मिलने हेतु बाहर से कुल 2926 महिला बहने तथा 1067 बच्चे एवं कारागार में निरूद्ध 28 महिला बंदी बहनों से मिलने बाहर से कुल 31 पुरूष भाई व 08 बच्चे मिलने आये। इस प्रकार कुल 1185 निरूद्ध बंदियों के सापेक्ष 4032 मुलाकाती परिजनों द्वारा रक्षासूत्र बांधकर रक्षाबंधन का पर्व सम्पन्न हुआ। रक्षाबंधन के पर्व पर मुलाकात प्रातः 07:00 बजे से प्रारम्भ कर सांयकाल लगभग 06:00 बजे तक सम्पन्न कराई गयी।

कारागार के बाहर मुलाकात पर्ची स्थल पर मुलाकात हेतु आई बहनों एवं भाईयों को धूप एवं बारिश से बचाव हेतु टेंट, शीतल पेयजल, मोबाइल टॉयलेट, बंदियों द्वारा निर्मित राखियों का निःशुल्क वितरण एवं मेडिकल व्यवस्था के साथ-साथ उनके बैठने हेतु दरी का विशेष इंतजाम किया गया। कारागार में निरूद्ध महिला एवं पुरूष बंदियों द्वारा बनाई गई विभिन्न प्रकार की खूबसूरत राखियों का कारागार में बंदियों से मिलने आयी बहनों को निःशुल्क वितरण किया गया। मुलाकात करके बाहर जा रहे परिजनों एवं बच्चों के लिए स्वयंसेवी संस्था रोटरी क्लब, गाजियाबाद द्वारा निःशुल्क बिस्कुट, फ्रूटी, मटरी, केला एवं शर्वत की व्यवस्था की गयी थी। रक्षाबंधन पर्व पर कारागार प्रशासन द्वारा की गयी व्यवस्था एवं प्रबंधन की महिला बहनों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा हर्षोल्लास एवं भावुकता के साथ भाईयों को राखी बांधी।

कारागार की सुरक्षा के दृष्टिगत कारागार के अधिकारियों-कर्मचारियों की अलग-अलग स्थानों पर विशेष ड्यूटी लगायी गई। महिला व पुरूष बंदियों की तलाशी एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस लाईन कमिश्नरेट गाजियाबाद से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। सम्पूर्ण मुलाकात व्यवस्था जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा के निर्देशन एवं कारापाल के०के० दीक्षित की देखरेख में सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक परामर्शदाता एम०के० तोमर, उपकारापाल ब्रजेश नारायण पाण्डेय, अरविन्द कुमार, शिवानी यादव, सुश्री कुन्ती दोहरे, सुश्री विजयलक्ष्मी गुप्ता एवं अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण द्वारा विशेष योगदान प्रदान कर मुलाकात सम्पन्न करायी गयी।