शाहबाज को घायल सुंदर की जगह मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वन डे सीरीज के लिए भारतीय टीम

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को घायल ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की जगह मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ बृहस्पतिवार को शुरू हो रही तीन वन डे मैचों की सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने यह मंगलवार को यह फैसला लिया और इसकी घोषणा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के मानद सचिव जय शाह ने की है। वाशिगटन सुदर इंग्लैंड में लैंकशर के लिए काउंटी मैच खेलते हुए कंधे में चोट खाने के चलते जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय टीम से बाहर हो गए।भारत की टीम अपने जिम्बाब्वे दौरे पर उसके खिलाफ 18 अगस्त को पहला, 20 अगस्त को दूसरा और 22 अगस्त को तीसरा वन डे मैच खेल खेलेगी। भारत के इस जिम्बाब्वे दौरे के लिए पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को कप्तान कप्तान घोषित किया गया था। केएल राहुल के मैच होने के बाद उन्हें इस जिम्बाब्वे दौरे पर भारत का कप्तान घोषित करने के साथ शिखर धवन को उपकप्तान बना दिया गया है। भारत के इस जिम्बाब्वे दौरेे पर एनसीए के चीफ वीवीएस लक्ष्मण कार्यवाहक हेड कोच होंगे क्योकि नियमित हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस महीने के आखिर में होने वाले एशिया कप से पहले आराम लिया है।

भारत की तीन वन डे मैचों के लिए टीम है : केएल राहुल(कप्तान), शिखर धवन(उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डïा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन(विकेटकीपर), शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, शाहबाज अहमद।

27 बरस के शाहबाज अहमद को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने निचले मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में खासतौर आईपीएल में जगह बनाई है और वह अच्छे लेफ्ट आर्म स्पिनर भी है। वह बंगाल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(आरसीबी)की ही खासतौर पर दनादन क्रिकेट में कमाल कर चुके हैं। 2018 में बंगाल के लिए खेलने के बाद उन्होंने 2020 में आरसीबी से खेलना शुरू कर अपनी छाप छोड़ी।

वहीं ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को चोट ने इस साल बराबर परेशान किया है। जांघ में चोट के कारण ही सुंदर भारत में ही मेहमान वेस्ट इंडीज और श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर रहे। जनवरी में कोरोना पीडि़त पाए जाने पर वह भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए थे।