“नव-भारत” के निर्माण में “योगी आदित्यनाथ” व “उत्तर प्रदेश” की महत्वपूर्ण भूमिका

दीपक कुमार त्यागी

  • देश को “फाइव ट्रिलियन डॉलर” की एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की मजबूत नींव रखी गयी “उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023” में।
  • उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को जल्द से जल्द “एक ट्रिलियन डॉलर” की बनाने के सपने को धरातल पर साकार करने के लिए निवेशकों को बेहतर माहौल देने के लिए निरंतर कार्य करते हैं मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ”।
  • “उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023” ने निवेश के प्रस्तावों के मिलने के मसले में तोड़ा दिया है गुजरात का रिकार्ड।
  • तीन दिन की “उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023” में कुल 33 लाख, 50 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव उत्तर प्रदेश को मिले, इसके साथ ही 19 हजार, 58 एमओयू साइन हुए हैं, जो मोदी-योगी की जोड़ी पर इन्वेस्टर्स के अटूट दृढ़ विश्वास को दर्शाता है।
  • इससे उत्तर प्रदेश में लगभग 93 लाख, 82 हजार, 607 लोगों को रोजगार मिलने की बेहद प्रबल संभावनाएं हैं।
  • उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री “नरेन्द्र मोदी” व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ” की जोड़ी की मेहनत ला रही है धरातल पर रंग।

नई दिल्ली : देश के विकास को तेज़ गति देने के लिए प्रधानमंत्री “नरेन्द्र मोदी” का सपना है कि भारत की अर्थव्यवस्था जल्द से जल्द “फाइव ट्रिलियन डॉलर” यानी की 5 लाख करोड़ डॉलर की दुनिया की एक बड़ी ताकतवर अर्थव्यवस्था बन जाये। इस लक्ष्य को तय समय पर हासिल करने के लिए प्रधानमंत्री “नरेन्द्र मोदी” बहुत लंबे समय से निरंतर प्रयासरत हैं। हालांकि देश व दुनिया में एक बड़ी महामारी के रूप में आये कोविड-19 संकट के चलते, प्रधानमंत्री “नरेन्द्र मोदी” के इस प्रयास को तगड़ा झटका अवश्य लगा था, लेकिन धीरे-धीरे ही सही अब फिर से स्थिति सामान्य होने लगी है। इसी के चलते ही इस बार के बजट भाषण के साथ-साथ पूर्व में जिस तरह से प्रधानमंत्री “नरेन्द्र मोदी” ने समय-समय पर अपने कार्यक्रमों के दौरान देश को “फाइव ट्रिलियन डॉलर” की अर्थव्यवस्था बनाने के अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने की बात को लगातार दोहराते हुए कार्य किया है, वह प्रधानमंत्री “नरेन्द्र मोदी” की अपने इस बहुत बड़े लक्ष्य के प्रति दृढ़ संकल्प व प्रतिबद्धता को दर्शाने का कार्य करता है।

*”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस सपने को साकार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर कार्य कर रहे हैं, आज उन्होंने कभी देश-दुनिया के अपराधियों की सुरक्षित शरणस्थली माने जाने वाले उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को को बेहतर करने का कार्य किया है, उन्होंने प्रदेश में बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है, उन्होंने व्यापारियों की समस्या के त्वरित समाधान के लिए बेहद सकारात्मक माहौल तैयार किया है, विधुत व्यवस्था को दुरुस्त किया है, सड़क, रेल व हवाई मार्ग से कनेक्टिविटी को बेहतर किया है, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का कार्य किया है, जिसके चलते ही कभी बीमारू राज्य की श्रेणी में रहने वाला उत्तर प्रदेश देश के निवेशकों के साथ-साथ आज दुनिया भर के निवेशकों का आकर्षण का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है, आज की प्रतिस्पर्धा वाले इस दौर में उत्तर प्रदेश ने निवेशकों को निवेश करने के लिए आकर्षित करने के मसलें में गुजरात को भी पीछे छोड़ दिया है।”*

हालांकि हमारे देश में एक बहुत पुरानी कहावत है कि “बूंद बूंद करके घड़ा भरता है” ठीक उसी प्रकार भारत के विकास में देश के हर राज्य का बेहद अहम योगदान है। सभी राज्य मिलकर प्रधानमंत्री “नरेन्द्र मोदी” के देश को “फाइव ट्रिलियन डॉलर” की एक बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के सपने में अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार अनमोल योगदान दे रहे है। लेकिन इस सपने को तय सीमा रेखा से पहले पूरा होने की उम्मीद की किरण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ” ही दिखा पा रहे हैं, आज पूरी दुनिया देख रही है कि किस तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ” के नेतृत्व में आयोजित “उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023” ने प्रधानमंत्री “नरेन्द्र मोदी” के “फाइव ट्रिलियन डॉलर” की अर्थव्यवस्था बनने के सपने को धरातल पर एक मजबूत नींव प्रदान करने का कार्य किया है।

*”आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश अपने मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का हर क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करके धरातल पर नव-निर्माण की स्वर्णिम पटकथा लिखते हुए, नित-नए रिकॉर्ड बना रहा है, जो देश के अर्थव्यवस्था के साथ-साथ प्रत्येक देशभक्त देशवासी के लिए एक बहुत ही अच्छा संकेत है।”*

पिछले आठ वर्षों में पूरी दुनिया देश के प्रधानमंत्री “नरेन्द्र मोदी” की कार्यशैली से तो अच्छी तरह से वाकिफ हो चुकी है। लेकिन जिस तरह से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ” कार्य करते हैं, उस स्थिति में पर मुझे यह कहने में तनिक भी गुरेज नहीं है कि केन्द्र व उत्तर प्रदेश की डबल इंजन वाली योगी सरकार के इस कार्यकाल में उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था का सबसे ताकतवर इंजन बन गया है। हाल ही में संपन्न हुई “उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन का देश व प्रदेश की अर्थव्यवस्था पर आने वाले समय में क्रांतिकारी बेहद सकारात्मक बदलाव का असर बहुत जल्द ही देश व दुनिया का आम जनमानस भी देखेगा।

उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश की आम जनता के द्वारा दिये गये प्यार के बलबूते देश व दुनिया में “बुलडोजर बाबा” के नाम से मशहूर हो चुके मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ” आज जहां भी जाते हैं वहीं छा जाते हैं, मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ” ने अपनी कार्यशैली के दम पर बहुत बड़े पैमाने पर आम जनमानस के दिलोदिमाग पर विशिष्ट छाप छोड़ने का कार्य किया है। अब वह देश में मोदी-शाह की जोड़ी के बाद सर्वाधिक लोकप्रिय जननेता बन गये हैं, हर चुनावों में प्रचार के लिए उनकी जबरदस्त मांग रहती है। मुख्यमंत्री “योगी आदित्यनाथ” की इस कार्यशैली व लोकप्रियता का ही परिणाम हैं कि आज उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन गया हैं और उसने गुजरात को भी पीछे छोड़ दिया है।