द. अफ्रीका पर दो विकेट से रोमांचक जीत से भारत अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में

  • भारत की जीत में कप्तान उदय और सचिन की 171 रन की भागीदारी
  • भारत अब छठे अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप खिताब से बस एक कदम दूर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान उदय सहारन और सचिन दास की पांचवें विकेट की 171 रन की बेहतरीन भागीदारी बदौलत मौजूदा और पांच बार के चैंपियन भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को मंगलवार को बिनोनी में सांस रोक देने वाले आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में सात गेंद के बाकी रहते दो विकेट से शिकस्त दी। नौवीं बार फाइनल में पहुंचने वाला भारत अब छठा अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप खिताब जीतने मात्र एक कदम दूर है। भारत के सचिन दास मात्र चार रन से शतक से जरूर चूक गए लेकिन उन्हें इस बात की जरूर खुशी होगी उनकी टीम फाइनल में पहुंच गई। मैन ऑफ दÓ मैच कप्तान उदय सहारन की तारीफ करनी होगी उन्होंने अंतिम पूर्व ओवर में रनआउट होने से पहले पूरी पारी में बेहद धैर्य दिखाया और बराबर सचिन दास को स्ट्रोक खेलने के लिए स्ट्राइक दिया। तेज गेंदबाज क्वेना माफका(3/32) और ट्रस्टन लूज (3/37) की धार और रफ्तार भी दक्षिण अफ्रीका के काम नहीं आई।
विकेटकीपर बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज लुआन ड्री प्रिटोरियस (76 रन, 111 गेंद, तीन छक्के, छह चौके) और रिचर्ड सेलेत्सवाने ((64 रन, 100 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की तीसरे विकेट की 72 रन की भागीदारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की दावत दिए जाने पर निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 244 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका को इस चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने में निचले क्रम में कप्तान युआन जेम्स (24 रन, 19 गेंद, एक चौका, एक छक्का) और ट्रस्टन लूज की मात्र 12 गेंदों में दो छक्कों और एक चौके की मदद से अविजित 23 रन की पारी की भी अहम भूमिका रही। तेज गेंदबाज राज लिम्बानी (3/60) भले ही भारत के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे लेकिन पारी और अपने अंतिम ओवर में 15 और सातवें ओवर में 16 रन देने उनका गेंदबाजी विश्लेषण ही बिगड़ गया। भारत के लिए बाएं हाथ के स्पिनर मुशीर खान (2/43) ने दो तथा बाएं हाथ के स्पिनर सौम्य पांडे (1/38) और नमन तिवारी (1/52) ने एक-ए क विकेट लिया।
जवाब में चार विकेट मात्र 32 रन पर गंवाने के बाद कप्तान कप्तान उदय सहारन (81 रन, 124 गेंद, छह चौके) सचिन दास (96 रन,95 गेंद, एक छक्का, 11 चौके) की पांचवें विकेट की 171 रन की भागीदारी तथा और आखिर में राज लिम्बानी के चार गेंदों पर एक छक्के और एक चौके की बदौलत अविजित 13 रन की पारी की बदौलत भारत ने 48.5 ओवर में आठ विकेट पर 248 रन बनाकर मैच जीत लिया। राज लिम्बानी ने पारी के अंतिम पूर्व ओवर तेज गेंदबाज नकोबी मोकोइना आठवें ओवर की अंतिम पूर्व गेंद पर चौका जड़ भारत को यह यादगार जीत दिलाई। सचिन दास ने तेज गेंदबाज ओलिवर व्हाइटहेड की गेंद पर चौका जड़ कर 47 गेंदों में नौ चौकों की मदद से अपना अद्र्धशतक पूरा किया। व्हाइट के इस ओवर में भारत ने 11रन बटोरे। कप्तान उदय सहारन ने पारी के 30 वें व लेग स्पिनर युआन जेम्स के पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर चौका जड़ कर सचिन के साथ 123 गेंद में शतकीय भागीदारी पूरी की। कप्तान उदय सहारन ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान लेग स्पिनर युआन जेम्स की गेंद को कवर ड्राइव कर चौका लगा अपना अद्र्धशतक 88 गेंद खेल कर तीन चौकों की मदद से पारी के 36 वें ओवर में पूरा किया। पारी के 40 वें और लेग स्पिनर जेम्स के आठवें ओवर में भारत ने 14 रन जोड़े और इसमें सचिन ने एक छक्का और कप्तान सहारन ने एक चौका जड़ा और भारत के स्कोर को 40.4 ओवर में 200 रन पर पहुंचाया। सचिन दास पारी के43 वें और तेज गेंदबाज कवीना माफका के आठवें ओवर की पहली गेंद को पुश किया और टीगर ने कवर में बढिय़ा कैच लपक कर उनकी शानदार पारी का अंत किया और भारत ने पांचवां विकेट 203 पर खो दिया। सचिन दास के आउट होने से उनकी और कप्तान सहारन के साथ 171 रन की बेशकीमती भागीदारी टूट गई। अरावली अविनाश (10 रन, एक चौका, 18 गेंद) ने माफका (3/32) की आखिरी गेंद को बेवजह उड़ाने की कोशिश की फाइन लेग पर नॉर्टन ने दौड़ते हुए बेहतरीन कैच लपका और भारत ने छठा विकेट 226 रन खो दिया। भारत के स्कोर में एक रन ही और जुड़ा था अभिषेक मुरुगन(0) ने को मराइस की गेंद को पुश किया और एक रन के लिए दौड़े लेकिन मराइस ने सीधे थ्रो से उन्हें रनआउट कर दिया और भारत गहरे संकट में फंस गया। अंतिम पूर्व ओवर की चौथी गेंद पर ं उदय सहारन ने मोकोना की शॉर्ट गेंद को रोका और रन के लिए दौड़े लेकिन व्हाइटहेड ने सीधे थ्रो से विकेट बिखेर दिया और भारत ने आठवां विकेट 244 रन पर खो दिया। लिम्बानी ने अगली गेंद पर चौका जड़ भारत को जीत दिला फाइनल में पहुंचा दिया। मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना माफका की एक तेज रफ्तार खतरनाक ढंग से उछाल लेती गेंद को रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश में सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह (0)ने रक्षात्मक ढंग से खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके दस्ताने से लगकर विकेटकीपर लुआन ड्री प्रिटोरियस के दस्तानों में जा पहुंची और भारत ने अपना पहला विकेट खाता खोले बिना ही खो दिया। तेज गेंदबाज ट्रस्टन लूज (3/37) की कोण बनाकर बाहर निकलती गेंद को मुशीर खान(4 रन, 12 गेंद) ने पुश करने की कोशिश में दूसरी स्लिप में जेम्स को कैच थमा दिया और दूसरा विकेट मात्र आठ रन पर खो दिया। एक छक्का जडऩे वाले सलामी बल्लेबाज अर्शिन कुलकर्णी(12 रन, 30 गेंद, एक छक्का) जवाबी हमला बोलने के फेर में लूज की ऑफ स्टंप के बाहर गिरी गेंद को पुश करने की कोशिश में दूसरी स्लिप में जेम्स को कैच थमा दिया और भारत 9.2 ओवर में तीन विकेट मात्र 23 रन पर खो संकट में फंस गया । लूज की ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद को ड्राइव करने के फेर में प्रियांशु मोलिया (5 रन, 10 गेंद, एक चौका)ने विकेटकीपर प्रिटोरियस को कैच थमा दिया और भारत ने चार विकेट मात्र 11.2 ओवर में 32 रन पर खो दिए। ट्रस्टन लूज का पहला स्पैल रहा 6-1-16-3 वहीं माफका का पहला स्पैल रहा 6-1-16-1
इससे पूर्व सेलेत्सवाने पारी के 47 वें और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी के सातवें ओवर की तीसरी गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर प्रियांशु मोलिया के हाथों लपके गए और दक्षिण अफ्रीका ने अपना छठा विकेट 214 रन खोया। सेलेत्सवाने ने आउट होने से पहले कप्तान युआन जेम्स के साथ भी छठे विकेट के लिए 40 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका के स्कोर में छह रन ही और जुड़े थे कि कप्तान जेम्स (24 रन, 19 गेंद, एक छक्का, एक चौका) भारत के सबसे कामयाब तेज गेंदबाज राज लिम्बानी की ऑफ स्टंप से बाहरी जाती गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर अरावनी अविनाश को कैच थमा बैठे। मुशीर ने ओलिवर वाइटहेड (22 रन, 34 गेंद, तीन चौके) ने बाएं हाथ के स्पिनर मुशीर खान के दसवें और आखिरी तथा पारी के 40 ओवर की अंतिम गेंद पर तेजी से प्रहार किया और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा ले उछली और सचिन दास ने कवर में अच्छा कैच लपक उन्हें आउट कर उनकी और रिचर्ड सेलेत्सवाने की चौथे विकेट की भागीदारी को तोड़ कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 40 ओवर में चार विकेट पर 163 कर दिया। डेवन मराइस (3) पारी के 43 वें और बाएं हाथ के स्पिनर सौम्य पांडे के अंतिम पूर्व ओवर की दूसरी गेंद को स्लॉग स्वीप करने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर कैच थमा बैठे और दक्षिण अफ्रीका ने पांचवां विकेट 174 पर खो दिया। पारी के 46 वे और राज लिम्बानी के दूसरे स्पेल के पहले और सातवें ओवर में 16 रन दिए और सेलेत्सवाने ने दो और कप्तान जेम्स ने एक चौका जड़ा। दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज स्टीव स्टोक (14 रन, 17 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने भारत के तेज गेंदबाज राज लिम्बानी ने ऑफ स्टंप पर गिर कर बाहर निकलती गेंद को कट करने की कोशिश की लेकिन अतिरिक्त उछाल से मात खा गए और विकेटकीपर अरावली अविनाश को कैच थमा कर पैवेलियन लौट गए और दक्षिण अफ्रीका ने पहला विकेट पारी के पांचवें ओवर में 23 रन पर खो दिया। दूसरे छोर से नमन तिवारी के चौथे ओवर में लुआन ड्री प्रिटोरियस ने डीप स्कवायर लेग के उपर से छक्का और डीप मिड विकेट के उपर से चौका जडऩे सहित 15 रन जुटाए। लिम्बानी ने अपने पांचवें ओवर की ं पहली ही बेहतरीन इनस्विंगर पर डेविड टीगर(0) को बोल्ड कर अपना दूसरा विकेट चटका कर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 46 कर दिया। प्रिटोरियस (70)ऑफ स्पिनर मोलिया की गेंद पर बड़ा स्ट्रोक लगाने की कोशिश में टर्न से मात खा गए विकेटकीपर अविनाश ने गिल्लियां उड़ाई लेकिन बाकी इंतजार के बाद तीसरे अंपायर ने उन्हें नॉटआउट दिया तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 28 ओवर में दो विकेट पर 111 रन था। प्रिटोरियस अंतत अंतत: पारी के 31 वें और बाएं हाथ के स्पिनर मुशीर खान के छठे ओवर में उन सहित भारतीय स्पिनरों के अंकुश को तोडऩे की कोशिश में उनकी गेंद को उ ड़ाने की कोशिश में शॉर्ट मिडविकेट पर मुरुगन अभिषेक को कैच थमा बैठे और दक्षिण अफ्रीका ने तीसरा विकेट 30.2 ओवर 118 पर खोया।