टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के बुधवार सुबह दिल्ली पहुंचने की उम्मीद

The Indian team that won the T-20 World Cup is expected to reach Delhi on Wednesday morning

  • सई, जितेश व हर्षित राणा जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरू के दो मैचों के लिए टीम में

सत्येन्द्र पाल सिह

नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई में ब्रिजटाउन में शनिवार को आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रन से खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के मंगलवार रात चार्टर्ड फ्लाइट से रवाना हो बुुधवार सुबह नई दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है। बवंडर और अंधड के बाद बारबडोस की प्रधानमंत्री मिया मोटले ने अगले करीब 12 घंटों में हवाईअड्डïे के उड़ानों के लिए दुरुस्त होने की उम्मीद जताई है। इस खतरनाक बवंडर ‘हरिकेन बेरÓ के चलते टी -20 विश्व कप जीतने वाली भातरीय टीम ,बीसीसीआई के कुछ अधिकारी और खिलाड़ियों के परिवार बीते दो दिनों से बारबडोस में ही फंसे हैं। भारत के पांच खिलाड़ियों- रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे , खलील अहमद और संजू सैमसन को टी-20 विश्व कप के खत्म होने के बाद पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए हरारे (जिम्बाब्बे) रवाना होना था लेकिन अब सैमसन, दुबे और जायसवाल अब बाकी भारतीय टीम को दिल्ली रवाना होंगे। बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति इन तीनों की जगह सई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा अब जिम्बाब्बे में पांच टी-20 अंतर्राष्टï्रीय मैचों की शुरू के दो मैचों के लिए हरारे में भारतीय टीम से जुड़ेंगे।