हर हाल में की जायेगी अंसल खरीददारों के हितों की रक्षा – डॉ. राजेश्वर सिंह

The interests of Ansal buyers will be protected under all circumstances - Dr. Rajeshwar Singh

रविवार दिल्ली नेटवर्क

लखनऊ : सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अंसल एपीआई के खरीददारों के साथ बैठक कर उनके निवेश और जमापूजी की सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई। गौरतलब है कि राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) द्वारा अंसल प्रापर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दिवालिया घोषित कर इंटरिम रिज़ॉल्यूशन प्रोफेशनल (आईआरपी) नियुक्त करने का आदेश दिया है।

इस दौरान डॉ. सिंह ने निवेशकों को भरोसा दिलाया कि उनके हितों की रक्षा के लिए वे स्वयं और सरकार उनके साथ हैं। विधायक ने बताया कि उक्त प्रकरण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में भी लाया गया है। डॉ. सिंह ने निवेशकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चाहे एनसीएलटी के माध्यम से, या सरकारी स्तर पर या फिर सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से, प्रत्येक स्तर पर निवेशकों के हितों की रक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी घर खरीदारों के साथ हैं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। प्रभावितों के हितों की पूरी रक्षा की जाएगी।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि हम तीन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं:
1. सम्माननीय सुप्रीम कोर्ट में अनुच्छेद 32 के तहत याचिका दाखिल करना।
2. एनसीएलटी के आदेश के खिलाफ एनसीएलएटी में अपील दायर करना।
3. अंसल के खिलाफ सरकार द्वारा विभिन्न प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जांच करना, जैसे कि पुलिस में एफआईआर दर्ज कराना और LDA के तहत कार्रवाई।

इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह शंकरी, शैलेन्द्र सिंह, अमर पाल राठौर, अंसल रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष गगन टंडन, कुश अग्रवाल, अजीत यादव, पंकज तिवारी, एस. एस अस्थाना, संजय सिंह, अनिल अग्रवाल व अन्य प्रभावित खरीददार उपस्थित रहे।

सीएम योगी से मिले डॉ. राजेश्वर, सरोजनीनगर के विकास कार्यों का अवलोकन एवं ‘सोलर संवाद’ कार्यक्रम में किया आमंत्रित –

सोमवार को सरोजनी नगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक द्वितीय कार्यकाल की तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 10 मार्च 2025 को आयोजित ‘सरोजनीनगर के विकास कार्यों का अवलोकन एवं सोलर संवाद’ कार्यक्रम में आमंत्रित किया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए डॉ. सिंह ने लिखा, “तप, तेज और त्याग की प्रतिमूर्ति, मां भारती के दैदीप्तिमान नक्षत्र, अप्रतिम नेतृत्व के प्रकाशपुंज, राष्ट्रसेवा के दिव्य प्रेरणास्रोत, श्रद्धेय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से भेंटकर अमूल्य मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया! आपकी ध्येयनिष्ठ संकल्पशक्ति, अदम्य कर्मठता और राष्ट्रसेवा का अटल ओज हमारे लिए नवचेतना, सतत ऊर्जा और अविरल प्रेरणा का स्रोत है।

इस स्नेहमयी भेंट के दौरान सरोजनीनगर के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की संक्षिप्त प्रस्तुति रखी। साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक द्वितीय कार्यकाल की गौरवशाली तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर दिनांक 10 मार्च 2025 को आयोजित ‘सरोजनीनगर के विकास कार्यों का अवलोकन एवं सोलर संवाद’ कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को सादर आमंत्रित भी किया।”