खंडाला से शुरू हुआ ‘अथिवा’ का आनंद

The joy of 'Athiva' started from Khandala

वैलनेस और सस्टेनेबिलिटी का नया सफर

मुंबई (अनिल बेदाग): चॅलेट होटल्स लिमिटेड (सीएचएल) ने अपने प्रीमियम लाइफस्टाइल हॉस्पिटेलिटी ब्रांड ‘अथिवा होटल्स एंड रिसॉर्ट्स’ की लॉन्चिंग की है। आनंद, वैलनेस और सस्टेनेबिलिटी पर आधारित यह ब्रांड 6 होटलों और 900 से अधिक कमरों के साथ डेब्यू कर रहा है।

अथिवा की शुरुआत खंडाला स्थित ‘द ड्यूक्स रिट्रीट’ के रूपांतरण से हुई है, जो अब ‘अथिवा रिज़ॉर्ट एंड स्पा, खंडाला’ के रूप में नया रूप ले चुका है। 147 कमरों और 11 शानदार सुइट्स वाला यह होटल आधुनिक विलासिता, स्थानीय अनुभव और जिम्मेदार आतिथ्य का मेल है।

सीएचएल के एमडी और सीईओ डॉ. संजय सेठी ने कहा, “अथिवा के साथ हम एक ऐसा भारतीय ब्रांड प्रस्तुत कर रहे हैं जो बिज़नेस और लेज़र दोनों यात्रियों के लिए आनंद, वैलनेस और देखभाल से भरे अनुभव लेकर आया है।”

मिलेनियल और जेन-ज़ी पीढ़ी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया ‘अथिवा’ अनोखी सुविधाएं देता है — जैसे ब्रेकफास्ट एनीटाइम, बिंज बॉक्स, डॉलप्स ऑफ जॉय और लोकल इमर्शन्स। यह लॉन्च भारतीय आतिथ्य जगत में एक नए युग की शुरुआत है, जहाँ अनुभव केवल ठहरने तक सीमित नहीं, बल्कि यादगार बन जाते हैं।