
इंद्र वशिष्ठ,
नई दिल्ली, सीबीआई ने यू.के. और ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को निशाना बनाकर साइबर धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में नोएडा में फर्स्टआइडिया नाम से संचालित सिंडिकेट के कॉल सेंटर के मुख्य संचालक,पार्टनर निशांत वालिया को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने नोएडा में तीन स्थानों पर तलाशी ली, जिसमें नोएडा विशेष आर्थिक क्षेत्र से संचालित एक धोखाधड़ी कॉल सेंटर भी शामिल है। ऑपरेशन को पीड़ितों के समय क्षेत्रों के साथ सावधानीपूर्वक समयबद्ध किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप छापे के दौरान चल रही लाइव घोटाले की कॉल का पता चला।
सीबीआई के अनुसार यह गिरोह खुद को माइक्रोसॉफ्ट सहित प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय कंपनियों के तकनीकी सहायता कर्मचारी बता कर लोगों को ठगता था। ये ठग/जालसाज विदेशी नागरिकों को यह कह कर फंसाते थे कि उनके डिवाइस से छेड़छाड़ की गई है, और गैर-मौजूद तकनीकी मुद्दों को हल करने की आड़ में पैसे ऐंठ रहे थे।
सीबीआई ने संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई), राष्ट्रीय अपराध एजेंसी (यूके) और माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर सिंडिकेट के संचालन और स्थानों का पता लगाया।
तलाशी के दौरान, सीबीआई ने उन्नत कॉलिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, पीड़ितों को धोखा देने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्क्रिप्ट और धोखाधड़ी और जबरन वसूली के पैमाने को उजागर करने वाले दस्तावेजों सहित व्यापक सबूत जब्त किए। फर्स्टआइडिया नाम से संचालित सिंडिकेट का कॉल सेंटर तकनीकी रूप से परिष्कृत पाया गया, जिससे सीमा पार गुमनामी और बड़े पैमाने पर पीड़ितों को निशाना बनाना संभव हो गया।