द. कोरिया ने जीत के साथ एशिया की चुनौती बरकरार रखी
सत्येन्द्र पाल सिंह
भुवनेश्वर : कप्तान नाम योंग ली के 55 वें मिनट में अंतिम पेनल्टी कॉर्नर पर दागे गोल की बदौलत दक्षिण कोरिया ने गजब का जीवट दिखा निर्धारित समय में 5-5 की बराबरी पाने के शूटआउट में अर्जेंटीना को यहां सोमवार को क्रॉसओवर में 3-2 से हराकर 15 वें एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में स्थान पा लिया। दक्षिण कोरिया ने जीत के साथ इस विश्व कप में एशिया की चुनौती कायम रखी। दक्षिण कोरिया की तारीफ करनी होगी कि 47 मिनट तक 3-5से पिछडऩे के बाद अगले नौ मिनट में दो गोल कर निर्धारित समय तक 5-5 की बराबरी कर मैच को शूटआउट में खींच कर जीत दर्ज करने में सफल रहा। दक्षिण कोरिया अब क्वार्टर फाइनल में 25 जनवरी को नीदरलैंड से भिड़ेगा। अर्जेंटीना अब स्थान निर्धारण मैच के लिए चिली से 26 जनवरी राउरकेला में भिड़ेगा
दक्षिण कोरिया के लिए शूटआउट जंगजुन ली, चियोन जी वू और मांजी जुंग ने गोल किए जबकि अकेले ताइले हवांग बल्ली पर गेंद मार गोल करने से चूके। अर्जेंटीना के लिए निकोलस कीनन व माशियो कैसिला ने दूसरे और तीसरे प्रयास में गोल किए जबकि शुरू के दो प्रयास में थॉमस डॉमनी व लुकास तोस्कनी और पांचवें और अंतिम प्रयास मेंमार्टिन फरेरो गोल करने से चूके।
दक्षिण कोरिया के लिए निर्धारित समय में ड्रैग फ्लिकर जोंगहयुन जांग (41 वें और 45वे मिनट ) ने दो तथा सुंगहयुन किम(17 वें मिनट), जून वू जियोग(19 वें मिनट) तथा कप्तान नाम योंग ली (55 वें मिनट) ने एक एकगोल किया। अर्जेंटीना के लिए स्ट्राइकर निकोलस कीनन (20 वें और 46वें मिनट) और ड्रैग फ्लिकर निकोलस डेला टोरे (23 व 40 मिनट) ने दो- दो तथा माशियो कैसिला (सातवें मिनट) के एक गोल किया।
माशियो कैसिला के मैच के सातवें मिनट बेहतरीन मैदानी गोल से अर्जेंटीना ने अपना खाता खोला। ताइ हवांग और जुंगजुन ली के बढिय़ा प्रयास पर डी के भीतर सुंगहयुन ने गेंंद संभाल गोल कर दक्षिण कोरिया को दूसरे क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में एक एक की बराबरी दिला दी। दो मिनट बाद पेनल्टी कॉर्नर पर इनवो सू के शॉट पर लौटती गेंद को वहीं डी खड़े जुनवू जियोंग ने गोल ने गोल में डाल कर दक्षिण कोरिया को 2-1 से आगे कर दिया। लुकस तोस्कनी के पास पर निकोलस कीनन ने दूसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में गोल कर अर्जेंटीना को दो-दो की बराबरी दिला दी। निकोलस डोरा टोरे ने तीन मिनट बाद मिले पेनल्टी कॉर्नर पर बेहतरीन ड्रैग लगा गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया। जोंगहयुन जांग ने तीसरे क्वॉर्टर के पांचवें मिनट में तीसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर दक्षिण कोरिया को तीन-तीन की बराबरी दिला दी। जवाबी हमले पर अगले ही क्षण मिले पेनल्टी कॉर्नर पर निकोलस डेला टोरे ने गोल कर अर्जेंटीना की बढ़त 4-3 कर उसे फिर बढ़त दिलाई। निकोलस कीनन ने छह मिनट बाद डी के भीतर गोल करने की बानगी दिखाते हुए मैच का अपना दूसरा गोल कर अर्जेंटीना को 5-3 से आगे कर मैच पर उसकी मजबोत पकड़ बना दी। दक्षिण कोरिया के जोंगहयुन जांग ने चौथे और अंतिम क्वॉर्टर के चौथे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर मैच का अपना दूसरा गोल कर स्कोर 4-5 कर अपनी टीम की मैच में वापसी की उम्मीद को जिंदा रखी। जोंगजयुन हयुंग ने पांचवें पेनल्टी कॉर्नर तेज ड्रैग फ्लिक किया और अर्जेंटीना के गोलरक्षक थॉमस सांतियागो के पैड से लगकर लौटती गेंद को कप्तान नाम यांग ली ने गोल में डालकर दक्षिण कोरिया को पांच की बराबरी दिला दी।