
दीपक कुमार त्यागी
भारत तिब्बत सहयोग मंच मेरठ प्रांत के तत्वाधान में आयोजन हुई कार्यकारिणी बैठक
गाजियाबाद : भारत तिब्बत सहयोग मंच मेरठ प्रांत द्वारा संगठन के विस्तार को लेकर एक बैठक अग्रसेन भवन लोहिया नगर गाजियाबाद में की गई। कार्यक्रम में मेरठ प्रांत की नवीन कार्यकारिणी घोषित की गई तथा मेरठ प्रांत के अंतर्गत सभी जिला इकाइयों के अध्यक्ष व पदाधिकारी की भी घोषणा की गई।
बैठक में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व दिल्ली प्रांत के प्रभारी एडवोकेट जय कमल अग्रवाल, महिला विभाग अध्यक्ष रेखा गुप्ता, कार्यक्रम आयोजक डॉ कैलाश नाथ सिंघल, क्षेत्रीय सहसंयोजक कपिल त्यागी, मेरठ प्रांत अध्यक्ष संदीप चौधरी मंच पर उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तहत कार्य करने वाले संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच मेरठ प्रांत जिसमें मुख्य वक्ता मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल रहे। पंकज गोयल ने बताया कि संगठन की स्थापना 5 मई 1999 को धर्मशाला में की गई। संगठन का मुख्य उद्देश्य चीन से कैलाश मानसरोवर और तिब्बत को मुक्त कराना है। इसके लिए हमें यह विचार जन-जन तक पहुंचाना है।
पंकज गोयल ने कहा कि अगर हमारे कार्यकर्ता इसी तरह से कार्य करते रहे तो बहुत जल्दी हम श्रीराम मंदिर की तरह कैलाश मानसरोवर को भी चीन के कब्जे से मुक्त होता देखेंगे। भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व दिल्ली प्रांत के प्रभारी जय कमल अग्रवाल ने सभी कार्यकर्ताओं को संगठन का स्वरूप एवं अनुशासन के विषय में जानकारी दी। सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह संगठन को आगे बढ़ाएं और दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार काम करते रहे। क्षेत्रीय सहसंयोजक कपिल त्यागी ने कहा कि जल्दी ही सभी घोषित जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी अपने अपने जिलों में संगठन का कार्य आगे बढ़ाएंगे और संगठन का विस्तार करेंगे।
प्रांत अध्यक्ष संदीप चौधरी ने सभी कार्यकर्ताओं से विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने का सुझाव दिया। अंत में कार्यक्रम आयोजक डॉ कैलाश नाथ सिंघल द्वारा सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता का आभार प्रकट किया। मंच संचालन प्रांत महामंत्री जयराज द्वारा किया गया। भारत तिब्बत सेवक मंच मेरठ प्रांत के अंतर्गत समस्त जिला मेरठ, हापुड़, बागपत, गाजियाबाद, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर गौतम बुद्ध नगर आदि सभी के कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।