भारत की जू. पुरुष हॉकी टीम ने यूरोप दौरे का समापन जर्मनी की जू. टीम पर शूटआउट में जीत के साथ किया

The men's hockey team concluded its European tour with Germany's Ju. did it with a win in the shootout over the team

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मुकेश टोपो के तीसरे क्वॉर्टर में दागे गोल से भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी की जूनियर टीम को निर्धारित समय में एक-एक की बराबर पाने के बाद अपने यूरोप दौरे के अंतिम मैच में ब्रेडा में शूटआउट में बुधवार देर रात 3-1 से हराया। वहीं संजना होने के दूसरे क्वॉर्टर के शुरू तथा अनीषा साहू के खेल खत्म होने से दो मिनट पहले दागे एक एक गोल की बदौलत भारत की जूनियर महिला हॉकी टीम ने नीदरलैंड के क्लब ऑरेन्ज रॉड को दो-दो की बराबरी पर रोक अपने यूरोप दौरे का समापन किया।

भारत और जर्मनी की जूनियर टीमों ने मैच का आगाज खासे शांत अंदाज में किया और शुरू के दो क्वॉर्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई।मुकेश टोपो ने तीसरे क्वॉर्टर के तीसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद को लपक कर गोल में डाल भारत की जूनियर टीम का खाता खोला। जर्मनी की जूनियर टीम ने चौथे और आखिरी क्वॉर्टर के चौथे मिनट में गोल का एक एक की बराबरी पा ली और निर्धारित समय की समाप्ति पर स्कोर यही रहने पर फैसले के लिए शूटआउट का नियम लागू किया गया। भारत की जूनियर टीम के लिए शुटआउट में गुरजोत सिंह, दिलराज सिंह और मनमीत सिंह ने गोल किए। भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने अपने यूरोप दौरे का समापन जर्मनी की जूनियर टीम पर जीत के साथ किया।