हरिणमार और गोगरी को जोड़ने वाला बिचली पुल गंगा में बहा

The middle bridge connecting Harinmar and Gogri washed away in Ganga

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंगेर : मुंगेर जिला में लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण अब आवागमन प्रभावित हो रहे है वही गोगरी(खगड़िया) और हरिणमार (मुंगेर) पंचायत को जोड़ने वाला मुख्य पथ पर बना बीचली पुल गंगा में विलीन हो गया जिसके कारण दोनो ओर से आवागमन बाधित हो गया। बताया जाता है की खगड़िया जिला के पथ निर्माण विभाग द्वारा 2005 में गोगरी और हरिनमार को जोड़ने के लिए मुख्य सड़क का निर्माण कराया गया था सड़क निर्माण में कई जगहों पर पुल का भी निर्माण हुआ था । वही पथ के बीच बनी बिचली पुल गंगा में विलीन हो गई। जिसके कारण इस इलाके की बड़ी आबादी प्रभावित हुई है। पुल का गंगा में विलीन होने के कारण मुंगेर जिला के गंगा पार बरियारपुर प्रखंड के दो पंचायत हरिनमार और झोवाबहियार पंचायत प्रभावित हुआ है। वही इन पंचायत में जहां बाढ़ का पानी कम था वहीं अब ज्यादा बढ़ गया है।बताया जाता है एसडीआरएफ की टीम द्वारा रविवार को रिलीफ बाटने के लिए हरिनमार और झोवा बहियार पंचायत पहुंचे थे वही बिचली पुल ध्वस्त होने के कारण वे फंसे हुए और उनके वाहन फंसे हुए है।