
- शमी और कुलदीय यादव की फिटनेस कसौटी पर होगी
- बतौर ऑलराउंडर हार्दिक के भारत का तुरुप का इक्का साबित होने की उम्मीद
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत रोहित शर्मा की अगुआई में 2023 में अजेय रह मात्र फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार खिताब जीतने से चूकने वाली कमोबेश टीम के साथ तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट खिताब जीतने का अपना अभियान ग्रुप ए में बांग्लादेश के खिलाफ यूएई में 20 फरवरी यानी बृहस्पतिवार को मैच खेल कर शुरू करने के बाद 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। भारत ने अब तक 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सीधे जीती है जबकि इससे पहले2002 के संस्करण में फाइनल बारिश के चलते लगातार दो बारिश के चलते धुलने के कारण धुल गया और तब श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रहा था और 2000 में न्यूजीलैंड से और 2017 में पाकिस्तान से हार कर दो बार उपविजेता रहा था। भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान में खेलने की इजाजत न देने के कारण हाइब्रिड मॉडल के आधार पर आईसीसी ने उसके चैपियंस के सभी मैच तटस्थ यूएआई में कराने की इजाजत दे दी है।
भारत को अपने तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का पीठ की चोट से बाहर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना बहुत अखरेगा। लाख टके का सवाल बुमराह के बाहर होने से उनकी कमी की भरपाई भारत कैसे करेगा? जांचे परखे भारत के 2023 के वन डे विश्व कप 2023विश्व कप के फाइनल मे ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद चोट के चलते टीम इंडिया से करीब बाहर रहने के बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की फिटनेस कसौटी पर होगी।आईसीसी टी 20 विश्व कप 2024 में बुमराह आठ मैचों में 15 विकेट लेकर भारत के ही अर्शदीप (17 विकेट) के बाद विकेट चटकाने में तीसरे नंबर पर और 2023 के वन डे विश्व कप में 11 मैचों में 20 विकेट चटकाने में चौथे नंबर पर रहे थे कि जबकि मोहम्मद शमी ने मात्र आठ मैचों मे सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे वहीं रवींद्र जडेजा ने 11 मैचों में 16 और कुलदीप यादव ने 15 विकेट चटकाए थे। भारत ने तीन स्पिन ऑलराउंडरों- बाएं हाथ के अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा व वाशिंगटन सुंदर के साथ लेग स्पिनर कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर के रूप में पांच स्पिनरों पर दांव खेला है। भारत हार्दिक, अक्षर और रवींद्र जडेजा के रूप में तीन ऑलराउंडरों के साथ उतरने का फैसला करता है फिर उसके पास आठवें नंबर पर बल्लेबाजी रहेगी। ऑलराउंडर हार्दिक पांडया के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के तुरुप के इक्के साबित होने की उम्मीद है। वहीं खासतौर पर बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप मे बीच के ओवरों में प्रतिद्वंद्वी टीम के खासतौर पर स्पिनरों की लय बिगाड़ने के मकसद से अक्षर पटेल की भूमिका खासी अहम रहने वाली है।
भारत चैंपियंस ट्रॉफी मे जिन तीन स्पिनरों के साथ उतरता नजर आ रहा है वे हैं- रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव। बेशक भारत के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को एक्स फैक्टर कहें लेकिन उनकी और वाशिंगटन सुंदर की शुरुआती एकादश में तो जगह बनती नजर नहीं आती है। भारत के चैंपियंस ट्रॉफी में जिन दो नियमित दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की उम्मीद है तो इसकी अगुआई मोहम्मद शमी करेंगे और उनके जोड़ीदार बुमराह की गैर मौजूदगी में बाएं हाथ के अर्शदीप के ही उतरने की उम्मीद है जबकि तीसरे तेज गेंदबाज का जिम्मा ऑलराउंडर हार्दिक पांडया ही निभाएंगे। भारत यदि किसी मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करता है और सवाल यह रहेगा कि वह हर्षित राणा को एकादश में शामिल करने के लिए क्या कुलदीप यादव काश बाहर रखेगा। भारत के हेड कोच गौतम गंभीर यह साफ कर चुके हैं केएल राहुल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के नंबर 1 विकेटकीपर होंगे और ऐसे में पूरे टूर्नामेंट से विकेटकीपर को एकादश से बाहर बैठना पड़ सकता है।
भारत ने 2023 में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया से आईसीसी वन डे विश्व कप के फाइनल में हारने के बाद तीन सीरीज से जो नौ वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं उनमें दक्षिण अफ्रीका को उसके घर में 2-1 से हराने के बाद वह श्रीलंका से उसके घर में तेज घुमाव लेती स्पिन की पिचों पर 0-2से हारा और चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले इंग्लैड को तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी भारत के लिए एक सबसे अच्छी बात यह रही कि ऑस्ट्रेलिया मे उससे हाल ही में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 1-3 से हारने के बाद चीफ कोच गौतम गभीर से पहले पांच टी अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 4-1 से तीन वन डे मैचों की सीरीज शतक के साथ रंग में लौटने वाले कप्तान रोहित शर्मा के शतक और एक अर्द्धशतक के साथ रंग में लौटने वाले विराट कोहली के साथ दो अर्द्धशतक और एक शतक सहित 259 रन बना मैन ऑफ द’ सीरीज रहे उपकप्तान शुभमन गिल तथा तेज गेंदबाजों के खिलाफ अपनी तकनीक में सुधार कर जवाबी हमला बोले दो अर्द्धशतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर के बल्ले से धमाल और बीच के ओवरों में प्रतिद्वंद्वी टीम के स्पिनरों की धार को कंद करने वाले बाएं हाथ के अक्षर पटेल के अर्द्धशतक से जीतना चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बेहद हौसला बढ़ाने वाला है।