
दीपक कुमार त्यागी
हापुड़ : आंचल न्यास जिंदल नगर में आज न्यास के प्रांगण में छात्रों के नवीन छात्रावास भवन का लोकार्पण कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंचासीन अन्तर्राष्ट्रीय कथा व्यास अतुल कृष्ण भारद्वाज महाराज, शिव प्रकाश राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन भाजपा, आलोक अग्रवाल अध्यक्ष सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड, मुख्य अतिथि एस.के अग्रवाल एमडी व्ल्स फाइनेंस ,शोभित कुमार अध्यक्ष शोभित यूनिवर्सिटी, प्रदीप जैन विद्या यूनिवर्सिटी मेरठ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समाज में विशेष रूप से सहयोग की रहने वाले ऐसे धर्मेश तोमर धौलाना विधायक, अजय कुमार गुप्ता, डॉक्टर दुष्यंत बंसल, अतुल गुप्ता, सत्येंद्र सिसोदिया क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा, अब्दुल कद्दूस, कुशाग्र बंसल को सम्मानित किया गया।
आंचल न्यास में रहकर शिक्षा ग्रहण करने के बाद यूपीएससी की तैयारी कर रहे विद्यार्थी गुलफाम को कुशाग्र बंसल ने लेपटॉप भेंट किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिवप्रकाश ने बोलते हुए कहा कि आंचल न्यास के द्वारा पूर्वोत्तर के बच्चों को यहां आवासीय शिक्षा सुविधा देने का जो काम किया जा रहा है वह सराहनीय है क्योंकि पूर्वोत्तर की ऐसी स्थिति थी कि वहां के बहुत सारे स्थानों पर राष्ट्रगान और राष्ट्रध्वज फहराना मुश्किल था इन छात्रावासों से निकले विद्यार्थियों के पुरुषार्थ का परिणाम है कि आज वहां पर राष्ट्रगान भी गया जाता है और राष्ट्रध्वज भी फहराया जाता है। देश की राष्ट्रीय विचार की सरकार सहायक की भूमिका में हो सकती है लेकिन प्रधान भूमिका में तो समाज को ही खड़ा होना पड़ता है। आज समाज भारत में संस्कृती जागरण के जो प्रयास हो रहे हैं वह एक दिन सफल होंगे और भारत अपनी शक्ति और सामर्थ्य से खड़ा होगा और सारे विश्व का सिरमौर बनेगा। इसीलिए आज भारत को हर स्तर पर रोकने के प्रयास किये जा रहे हैं । इसलिए भारत के हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपनी भूमिका को भी पहचाने और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को क्रियान्वित करें। एक समय था जब पूर्वोत्तर के लोगों के लिए दिल्ली दूर होती थी लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएमओ योजना अनुसार कोई ना कोई एक मंत्री केंद्र सरकार का पूर्वोत्तर प्रवास पर जाता है जिसके कारण से पूर्वोत्तर के लोगों में आज यह आत्मविश्वास खड़ा हुआ है कि अब हमारे लिए दिल्ली दूर नहीं है।
कार्यक्रम में आशीर्वचन के रूप में राष्ट्रीय कथावाचक अतुल कृष्ण भारद्वाज ने बोलते हुए कहा की छोटे-छोटे कामों के परिणाम बड़े होते हैं आज मुकेश जी के द्वारा आंचल न्यास में जो विद्यार्थियों के जीवन में शिक्षा का प्रकाश जगाया जा रहा है यह उनके जीवन को प्रकाशित करेगा और यह बालक बड़े होकर के अपने देश धर्म और संस्कृति को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आज के समय की मांग है की हमारी पुरानी पीढ़ी को विश्वामित्र , तुलसीदास व समर्थ गुरु रामदास की भूमिका निभाते हुए नई पीढ़ी में राम जैसे चरित्र का निर्माण करना पड़ेगा। राम के जीवन के संस्कारों से ही नई पीढ़ी में काम और अर्थ के अपराधों को रोका जा सकता है देश के महापुरुषों में गांधीजी और दौड़ दयाल खन्ना को भी अगर एक पहचान मिली तो वह राम के नाम के कारण ही प्राप्त हुई थी।
कार्यक्रम में मंच का संचालन कथा व्यास अरविंद भाई ओझा के द्वारा किया गया और संजय कृपाल हापुड़ ने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम के समस्त आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए आंचल विद्यापीठ की प्रधानाचार्य बबीता, सुमित गुप्ता व राजेन्द्र माहेश्वरी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों में निशांत सिसोदिया ब्लॉक प्रमुख, नरेश तोमर जिला अध्यक्ष भाजपा, हरीश मित्तल, नितिन तोमर रवि प्रकाश समर्पण फाउंडेशन, मयंक गोयल अध्यक्ष भाजपा महानगर गाजियाबाद रहे।