पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम का विद्युत संयोजन लेने हेतु उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल 48 घंटे रहेगा बंद

The online portal available for taking electricity connection of Pashchimanchal Vidyut Vitran Nigam will remain closed for 48 hours

मोहित त्यागी

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि पश्चिमांचल डिस्कांम के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि नया विद्युत संयोजन लेने हेतु उपलब्ध ऑनलाइन पोर्टल (jhatpat.uppcl.org) के तकनीकी सुधार हेतु दिनांक 11.01.2025 रात्रि 20:00 बजे से दिनांक 13.01.2025 रात्रि 20:00 बजे कुल 48 घंटे के लिए बंद रहेगा। इस दौरान नये संयोजन के आवेदन, भुगतान आदि की सेवायें पूर्ण रूप से बंद रहेगी। प्रातः दिनांक 14 जनवरी, 2025 को नवीन पोर्टल (jhatpatportal.uppcl.org) से उक्त सभी सेवायें पुनः प्रारम्भ हो जायेंगी। उपभोक्ताओं को हुई असुविधा के लिए खेद है। इस संबंध में उपभोक्ता किसी भी सहायता के लिए 1912 पर कॉल कर सकते हैं।