आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स में रिटर्न मैच का नतीजा बहुत हद तक सलामी जोडिय़ां तय करेंगी

  • आरसीबी से हिसाब चुका राजस्थान प्ले ऑफ की दावेदारी मजबूत करने उतरेगी
  • फाफ, विराट व मैक्सवेल को लेग स्पिनर चहल की चतुराई से चौकस रहना होगा
  • यशस्वी व बटलर को आरसीबी के सिराज व हेजलवुड को संभल कर खेलना होगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

  1. नई दिल्ली : छह-छह अर्धशतक जडऩे वाले रन बनाने में सबसे आगे चल रहे आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी (कुल 576 रन) और उनके सलामी जोड़ीदार विराट कोहली (कुल 420 रन) तथा एक शतक और चार अर्धशतक की बदौलत रन बनाने में दूसरे स्थान पर चल रहे राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल (कुल 575 रन) और चार अर्धशतक जडऩे वाले जोश बटलर (392 रन)-की सलामी जोड़ी मौजूदा 2023 आईपीएल क्रिकेट की दो सबसे कामयाब सलामी जोडियां हैं। बेशक अब रविवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच रविवार को खेले जाने वाले रिटर्न मैच में मैच का नतीजा बहुत हद तक दोनों टीमों सलामी जोडिय़ों का प्रदर्शन तय करेगा। नौजवान सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के मात्र 13 गेंदों में जड़े आईपीएल के इतिहास के सबसे तेज अद्र्धशतक और चतुर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (4/25) के बुने स्पिन के जाल की बदौलत लगातार तीन हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) को उसके घर में नौ विकेट से करारी शिकस्त दे जीत की राह पर वापस लौटने वाली राजस्थान रॉयल्स अब अपने घर जयपुर में मेहमान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को रविवार को रिटर्न मैच में हरा उससे बेंगलुरू में मिली हार का हिसाब चुका शीर्ष चार में बने रहते हुए प्ले ऑफ के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत करने के मकसद से उतरेगी। राजस्थान रॉयल्स फिलहाल 12 मैचों में छह जीत और छह हार के साथ कुल 12 अंकों के साथ चौथे और आरसीबी 11 मैचों में पांच जीत और छह हार के साथ दस अंक लेकर छठे स्थान पर है। अपने पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस से छह विकेट से और दिल्ली कैपिटल्स से सात विकेट से हारने के बाद हार आरसीबी की कोशिश राजस्थान रॉयल्स से रिटर्न मैच भी जीत हार की हैट्रिक से बचने की होगी।

बावजूद इसके अनुभवी चतुर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (कुल 21 विकेट), ऑफ स्पिनर विचंद्रन अश्विन (कुल 14 विकेट) के साथ रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट (कुल 12 विकेट) तथा संदीप शर्मा(कुल 9 विकेट) की धारदार गेंदबाजी तथा यशस्वी और बटलर की सलामी जोड़ी के साथ शीर्ष क्रम में तीन अद्र्धशतक जडऩे वाले खुल कर खेल रहे कप्तान संजू सैमसन (कुल 356 रन), एक-एक अद्र्धशतक जडऩे वाले शिमरॉन हेटमायर (कुल 219 रन), देवदत्त पड्डïीकल (कुल 206 रन) के साथ नौजवान ध्रुव जुरैल (कुल 141 रन) जैसे फिनिशर की मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा आरसीबी से कुछ भारी नजर आता है। राजस्थान के बल्लेबाज मौजूदा संस्करण में किसी भी गेंदबाजी के खिलाफ आरसीबी के बल्लेबाजों के मुकाबले कहीं ज्यादा आश्वस्त होकर बल्लेबाजी करते नजर आए हैं। आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (कुल 15 विकेट), हर्षल पटेल (कुल13 विकेट) , जोश हेजलवुड (कुल 3 तीन विकेट) के साथ लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (आठविकेट) और वनिंदु हसरंगा (कुल 9 विकेट) को अपनी टीम को जीत की राह पर वापस लाने के लिए वाकई बेहतरीन गेंदबाजी करनी होगी। राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी,, बटलर और संजू जैसे बल्लेबाजों को खासतौर पर इसके बावजूद आरसीबी के सिराज, हेजलवुड और हसरंगा के खिलाफ जरूरत समझबूझ से खेलने की जरूरत है।
आरसीबी की बल्लेबाज अपने कप्तान फाफ डू प्लेसी , उनके सलामी जोड़ीदार विराट कोहली और चार अद्र्धशतक जडऩे वाले ग्लेन मैक्सवेल (कुल 330 रन) और एक अद्र्बशतक जडऩे वाले महिपाल लोमरर (कुल 133 रन) पर जरूरत से निर्भर है। दिनेश कार्तिक (कुल 140) का फिनिशर के रूप में नाकाम रहना आरसीबी की बड़ी चिंता है। राजस्थान रॉयल्स के सबसे कामयाब गेंदबाज लेग स्पिनर लंबे समय तक आरसीबी के लिए खेल चुके हैं और वह उसके सभी बल्लेबाजों की ताकत से भली भांति वाकिफ हैं। ऐसे में आरसीबी के विराट, फाफ और मैक्सवेल को खासतौर पर राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की चतुराई से चौकस रहना होगा। राजस्थान के रफ्तार के सौदागर ट्रेंट बोल्ट और स्विंग के उस्तासद संदीप शर्मा यदि विराट व फाफ को सलामी जोड़ी को सस्ते में आउट कर पैवेलियन लौटा देते हैं तो फिर चहल अपने अनुभवी साथी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर आरसीबी के मध्यक्रम को बिखरेने में देर नहीं लगाएंगे। कुल मिलाकर आरसीबी के फाफ, विराट और मैक्सवेल जैसे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों पर राजस्थान के रफ्तार के बोल्ट और संदीप के हावी रहने की आस है।
मैच का समय : दोपहर बाद साढ़े तीन बजे से (जयपुर)।