मेरठ में तालाब को पुनर्जीवित करके उसको मॉडल प्रारूप में बनाया गया

The pond in Meerut was revived and made in model format

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मेरठ : मेरठ में नीर फाउंडेशन द्वारा मैक्स हेल्थकेयर फाउंडेशन के सहयोग से मेरठ जनपद के खरखौदा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले राजपुरा गाँव में एक तालाब को पुनर्जीवित करके उसको मॉडल प्रारूप में बनाया गया है। इस माॅडल तालाब का अनावरण सांसद अरूण गोविल व अति विशिष्ट अतिथि मैक्स हैल्थकेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष तरूणा सोई, मैक्स हैल्थकेयर के वरिष्ठ निदेशक अनस वाजिद, विशिष्ठ अतिथि मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, खण्ड विकास अधिकारी नारायणी भाटिया व खरखौदा ब्लाॅक प्रमुख पुनीत त्यागी द्वारा किया गया।

फाउंडेशन के अध्यक्ष रमन कांत ने जानकारी दी कि रजपुरा गांव का यह तालाब विगत 20 वर्षों से गंदगी से पटा हुआ था। कीचड़ व घांस-फूंस हो जाने के कारण इस तालाब की जल संभण क्षमता समाप्त हो चुकी थी, यही कारण रहा कि बरसात के समय में तालाब का पानी आस-पास के क्षेत्र में फैल जाता था। इस तालाब के बनने से जहां गांव को तालाब की गंदगी से छुटकारा मिला है वहीं जल भराव की समस्या भी दूर हो गई है। धीरे-धीरे गांव का भूजल स्तर भी बढ़ने लगेगा तथा भूजल की शुद्धता भी सुधरेगी।