वसुंधरा में गरजा आवास विकास परिषद का महाबली बुलडोजर, अवैध निर्माण किये ध्वस्त

The powerful bulldozer of Housing Development Council roared in Vasundhara, demolished illegal constructions

मोहित त्यागी

गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद की गाजियाबाद स्थित वसुंधरा योजना के सेक्टर 5 एवं 12 में परिषद का महाबली एकबार फिर गरजा। परिषद के अधिक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल के निर्देश पर निर्माण खण्ड-1 की टीम के द्वारा स्वीकृत मानचित्र से भिन्न निर्माण तथा भू उपयोग परिवर्तन कर लिये जाने वाले कुछ अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गयी। परिषद के टीम के द्वारा व महाबली ने मकान संख्या 5/873, 5/419 व 12 com 4c में ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी 12 com 4c के आवंटी द्वारा अपना शेष अवैध निर्माण स्वंय हटाना शुरू कर दिया है। यहां आपको बता दें कि जब से अजय कुमार मित्तल ने वसुंधरा योजना में अधिक्षण अभियंता का चार्ज संभालने का कार्य किया है तब से निरंतर ही परिषद का महाबली अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने का कार्य कर रहा है।