रविवार दिल्ली नेटवर्क
किशनंगज : किशनगंज के सम्राट अशोक भवन में खेल विभाग द्वारा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं हॉकी इंडिया के द्वारा 11 से 20 नवंबर 2024 तक राजगीर में आयोजित एशियन चैंपियन ट्रॉफी महिला वर्ग 2024 हॉकी टूर्नामेंट के विजेता को दी जाने वाली ट्रॉफी की गौरव यात्रा पहुंचा। जिसका भव्य स्वागत जिलाधिकारी किशनगंज विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक किशनगंज सागर कुमार एवं सांसद मोहम्मद डॉक्टर जावेद आजाद के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर किशनगंज जिले के स्कूली बच्चों ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर ट्रॉफी गौरव यात्रा की टीम तथा अतिथियों का स्वागत किया । जिला पदाधिकारी किशनगंज ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज वर्षों बाद बिहार में एक अंतरराष्ट्रीय खेल का आयोजन किया जा रहा है। उन्हें गर्व है कि इस आयोजन के साथ राजगीर में बनी विशाल खेल अकादमी के माध्यम से बिहार के हजारों खिलाड़ियों को एक नई ऊर्जा मिलेगी ।
वही इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कहा कि इस ट्रॉफी को हमें देखने एवं स्पर्श करने का गौरव मिलना,यह 10 वर्षों के बाद हमें महसूस होगा कि यह कितना गौरवशाली क्षण था। स्थानीय महिला हॉकी खिलाड़ियों में भी काफी उत्साह दिखा।