टीएमयू की अंग्रेजी स्किट प्रतियोगिता में द रेडियंट सिक्स ग्रुप रहा अव्वल

The Radiant Six group stood first in TMU's English Skit Competition

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एफओई एंड सीसीएसआईटी के मानविकी विभाग के फ्री थिंकर क्लब की ओर से अंग्रेजी स्किट प्रतियोगिता

रविवार दिल्ली नेटवर्क

  • द लूजर ग्रुप का स्ट्रेस ऑन टीनएजर्स रहा दूसरे स्थान पर
  • डिमोलिशन क्रू को मेंटल इलनेस के लिए सांत्वना पुरस्कार
  • विभिन्न मुद्दों पर आठ और स्किट स्टुडेंट्स ने की प्रस्तुत
  • जीवन में उद्देश्य का होना आवश्यक: प्रो. आरके द्विवेदी

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के एफओई एंड सीसीएसआईटी के मानविकी विभाग के फ्री थिंकर क्लब की ओर से आयोजित अंग्रेजी स्किट प्रतियोगिता में बीएससी ऑनर्स- गणित एवम् भौतिकी के स्टुडेंट्स- मुस्कान शाह, अंशिका यादव, दिव्या वर्मा, अनिकेत गुप्ता, जतिन गंगवार, सोनम शाह और अभिलाषा सक्सेना का ग्रुप द रेडियंट सिक्स का भ्रष्टाचार पर आधारित नाटक अव्वल रहा। बीटेक-सीएसई के स्टुडेंट्स- आर्यन रंजन, आदित्य आर्यन, कनिष्क त्यागी, मो. साकिब जुबैर और अजीत जैन का द लूजर ग्रुप का नाटक स्ट्रेस ऑन टीनएजर्स दूसरे स्थान पर रहा, जबकि बीटेक-सीएसई के ग्रुप डिमोलिशन क्रू को मेंटल इलनेस नाटक के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इससे पहले सीसीएसआईटी के प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अंत में सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्राचार्य प्रो. आरके द्विवेदी ने कहा, जीवन में किसी उद्देश्य का होना आवश्यक है। उन्होंने एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में स्वतंत्र सोच पर ध्यान केंद्रित करते हुए महान व्यक्तित्वों को अनुसरण करने की सलाह दी।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में एफओई के डॉ. संकल्प गोयल, डॉ. अलका वर्मा, सीसीएसआईटी के डॉ. पराग अग्रवाल, डॉ. विपिन खत्री आदि शामिल रहे। इस अवसर पर इंवेट और फ्री थिंकर क्लब समन्वयक सीसीएसआईटी की डॉ. सोनिया जयंत, एफओई की सुश्री इंदु त्रिपाठी, डॉ. ज़रीन फारूख के अलावा एफओई एंड सीसीएसआईटी के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। इसके अलावा बीसीए के स्टुडेंट्स- परमानंद पांडे, सचिन तिवारी के ग्रुप ने शिक्षा और राजनीति, बीटेक सीएसई के सेजल जैन, अदिति जैन के ग्रुप- द स्किट स्टार्स ने पुरूष उत्पीड़न, बीसीए के स्टुडेंट्स- रागिनी जैन, दिव्यांशी जैन के ग्रुप- तारों का तारामंडल ने संस्कार, छात्रों- आशुतोष कुमार, अमित कुमार के ग्रुप- फुकरे ब्वायज़, बीटेक सीएसई के स्टुडेंट्स- कृतिका जैन, कृतिका कुमारी के ग्रुप- किकबैक्स ने मेडिकल कदाचार, बीसीए के स्टुडेंट्स- रिमझिम, नीलू, के ग्रुप- रिमझिम ने ए डॉटर पर नाटिकाओं की प्रस्तुति देकर विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला। संचालन बीसीए की छात्रा निकिता औलख और डिप्लोमा सीएस की छात्रा मीनाक्षी ने किया।