जनपद में तेजी बसती अवैध झुग्गियाँ राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत चिंता का विषय : अशु कुमार वर्मा

The rapidly growing illegal slums in the district are a matter of grave concern from the point of view of national security: Ashu Kumar Verma

दीपक कुमार त्यागी

गाजियाबाद : आज पूर्व महापौर अशु कुमार वर्मा ने एक गंभीर मुद्दे की ओर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया है। अंशु कुमार वर्मा द्वारा पुलिस कमिश्नर गाज़ियाबाद को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि गाज़ियाबाद जिले के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध झुग्गियाँ तेजी से बसाई जा रही हैं, जिनमें अधिकांश बाहरी लोग रह रहे हैं जिनका कोई सत्यापन नहीं हुआ है।

उनके अनुसार, गाँव सीकरोड, सिरौली, गढ़ी गुठ्ठा एवं रेत मंडी नंदग्राम थाना क्षेत्र, गाँव ईस्मापुर, सरूरपुर मार्ग थाना गोविंदपुरम, एनएच-24 रोड के पास बसेरा, इंद्रापुरम एक्सप्रेशन की भूमि इंद्रापुरम, थाना इंद्रापुरम, थाना टीला मोड़ के खेतों आदि में यह झुग्गियाँ फैली हुई हैं।

श्री वर्मा ने यह भी बताया कि इन झुग्गियों में कुछ अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठिए भी रह रहे हैं, जिनके पास फर्जी कागज़ात पाए जाने की सूचना है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से अत्यंत चिंता का विषय है।

पूर्व महापौर अशु कुमार वर्मा ने प्रशासन से मांग की है कि इन अवैध झुग्गियों की तत्काल जांच कराई जाए और वहाँ रह रहे लोगों की पहचान सुनिश्चित की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों को रोका जा सके।