स्वामी ब्रह्मदेव विद्यामार्तंड द्वारा लिखित और ओम सपरा द्वारा संपादित पुस्तक का विमोचन सम्पन्न हुआ

The release of the book written by Swami Brahmadev Vidyamartand and edited by Om Sapra was completed

रविवार दिल्ली नेटवर्क

नई दिल्ली : दिल्ली में ग्लोबल मैन्युफैक्चरर्स एंड ट्रेडर्स फाउंडेशन और मीडिया हाउस संयुक्त तत्वाधान में विशिष्ट सहित्यसेवी/समाजसेवी/ उत्कृष्ट बिजनेस अचीवर्स अवॉर्ड समारोह, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में आयोजित किया गया। इस भव्य और सफल कार्यक्रम के सूत्रधार और मुख्य आयोजक प्रसिद्ध मीडियाकर्मी dr राजा तालुकदार, फाउंडर, मीडिया हाउस, नई दिल्ली थे। इसमें विशिष्ट क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कई विशिष्ट विभूति/व्यक्तियों को मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद श्री आर के सिन्हा, पूर्व स्पेशल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ओम सपरा, मीडियाकर्मी, मारवाह स्टूडियो के संस्थापक संदीप मारवाह, संयोजक/महासचिव सुशील श्रीवास्तव तथा जी एस टी कमिश्नर संजय शरण तथा Dr गौरव गुप्ता ने विशिष्ट अवार्ड प्रदान किए। कार्यक्रम का सुंदर संचालन गायिका और आर्टिस्ट सुश्री कृष्णा वर्मा ने किया।

इस भव्य समारोह में महान सन्यासी, फ्रीडम फाइटर , महान शिक्षाविद और लाहौर हाई कोर्ट के पूर्व सीनियर एडवोकट (श्री मुंशी राम ) श्रद्धानंद तथा गुरुकुल काँगड़ी यूनिवर्सिटी के संस्थापक के अद्भुत और दिव्य व्यक्तित्व तथा जीवनी युवा वर्ग के हित के लिए वरिष्ठ लेखक स्वामी ब्रह्मदेव विद्यामार्तंड द्वारा लिखित पुस्तक और ओम सपरा द्वारा संपादित और प्रकाशित पुस्तक का विमोचन गत रविवार को सम्पन्न हुआ।

पुस्तक का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा संसद श्री आर के सिंह , संदीप स्टूडियो, नोएडा के संस्थापक ओजस्वी प्रवक्ता श्री संदीप मरवाह, एवं संयोजक प्रधान श्री राजा, महामंत्री सुशील श्रीवास्तव, श्याम सारण, जी एस टी आयुक्त और अन्य विशिष्ट अतिथिगण ने भारत के मेक इन कार्यक्रम तथा देश के विकास हेतु अपने ओजस्वी उद्गार प्रकट किए! विशिष्ट अतिथि श्री ओम सपरा को उल्लेखनीय, उत्कृष्ट साहित्य प्रकाशन और समाज सेवा हेतु विशिष्ट अवार्ड प्रदान किया गया। ओम सपरा ने पिछले कुछ वर्षों में गीत, कविता, कहानी, गजल, इंग्लिश अनुवाद आदि १६ पुस्तकों का संपादन/ प्रकाशन किया और कोरॉना के दुष्काल में दस से अधिक मजबूर/तनाव ग्रस्त/ दुखी छात्रों को मोटिवेशनल परामर्श/काउंसलिंग के द्वारा मानसिक अवसाद से मुक्त कराया तथा आर्थिक सहायता प्रदान की।

श्री ओम सपरा ने अपने उद्बोधन में संक्षेप में स्वतंत्रता सेनानी, गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के संस्थापक, शिक्षाविद, लाहौर हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट , वैदिक विद्वान, मूर्धन्य सन्यासी स्वामी श्रद्धानन्द के क्रांतिकारी जीवन के कुछ पक्षों को जनता के समक्ष रखा और इस पुस्तक के महत्व को रेखांकित किया । आपने बताया कि स्वामी जी गुरुकुल में वेदों के अतिरिक्त शिल्प, टेक्नोलॉजी, विज्ञान, मेडिकल साइंस, अंतरिक्ष विज्ञान, भू विज्ञान, रसायन, भौतिक शास्त्र, गणित आदि विभिन्न विषयों की शिक्षा भी आरंभ की और कीर्तिमान स्थापित किया।

यह उल्लेखनीय है कि स्वामी श्रद्धानंद जी एकमात्र गैर मुस्लिम थे, जिनको जामा मस्जिद के मुख्य इमाम ने जामा मस्जिद के मिंबर/मंच पर वेद और शास्त्रों का उपदेश देने का अवसर दिया और आप वहां एक घंटे से अधिक तक, एक बहुत बड़े श्रोता समूह के समक्ष “हिन्दू /आर्य धर्म” की विशेषताओं को सशक्त शैली में रेखांकित किया और वेदोपदेश दिया। आशीष श्रीवास्तव जी का विशेष सहयोग रहा।