Waves OTT पर रिलीज फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक और उत्साहवर्धक

The response of the audience to the film Jagatguru Shri Ramakrishna released on Waves OTT is positive and encouraging

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मुंबई : फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण 1 सितंबर को प्रसार भारती के WAVES OTT चैनल पर रिलीज़ किया गया। फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया सकारात्मक हैं और लोगों ने इसे भारत के साथ – साथ विश्व कल्याण करने के लिए मार्गदर्शक फिल्म बताया। इस फिल्म में हजारीबाग (झारखंड) के कलाकारों ने अभिनय किया है। फिल्म के निर्माता एवं लेखक गजानंद पाठक ने स्वामी विवेकानन्द के गुरु श्री रामकृष्ण परमहंस के जीवन एवं संदेशों को सुंदर ढंग से प्रस्तुत करने में पूरी मेहनत और लगन से काम किया है। फिल्म के निर्देशक डॉ बिमल कुमार मिश्र ने अच्छे कौशल का प्रयोग किया है। फिल्म में साधक रामकृष्ण की भूमिका अमरकांत राय ने निभाई हैं और जगतगुरू श्री रामकृष्ण परमहंस का अभिनय निर्माता और लेखक गजानंद पाठक ने किया हैं।मां सारदा देवी की भूमिका में श्रेष्ठा भट्टाचार्य हैं और स्वामी विवेकानन्द का अभिनय मुकेश राम प्रजापति ने किया हैं। मां काली का अभिनय चांदनी झा ने किया हैं। अन्य कलाकारों में दीपक घोष, मनोज कुमार पाण्डेय, सीमा घोष और अजीत अरोरा ने प्रमुख भूमिका निभाई है। फिल्म का संगीत अजय मिश्रा ने दिया हैं।इस फिल्म में भजन सम्राट अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर और महालक्ष्मी अय्यर ने अपनी सुरीली आवाज में गीतों को गाकर फिल्म को रोचक बनाया है। छायांकन राहुल पाठक ने किया है। इस फिल्म में रामकृष्ण परमहंस के जीवन के संघर्ष एवं ईश्वर दर्शन की तड़प को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया है। स्वामी विवेकानन्द को प्रशिक्षण देने वाले श्री रामकृष्ण की गुरु शिष्य परंपरा को समाज में लोगों के बीच यह फिल्म जगतगुरू श्री रामकृष्ण रखती हैं। यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने लायक है, जो सभी को एक आध्यात्मिक दुनिया की ओर ले जाता है।जो जीवन में ऊर्जा और उत्साह भरने में कामयाब होता है।