रविवार दिल्ली नेटवर्क
संतकबीरनगर : संतकबीरनगर जिले में घाघरा नदी के बढ़ते जलस्तर ने धनघटा तहसील क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में तबाही मचा दी है। बाढ़ का पानी गांवों में घुस गया है। जिससे ग्रामीणों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चारों ओर पानी भर जाने से गांवों का आवागमन बाधित हो गया और रास्ते जलमग्न हो गए हैं। प्रशासन की ओर से ग्रामीणों को राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई है। बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर अधिकारी और स्थानीय बीजेपी विधायक गणेश चंद चौहान ने हालात का जायजा लेते हुए ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होने पाएगी।