रविवार दिल्ली नेटवर्क
दुर्ग : लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 07 दुर्ग के लिए मतदान दिवस 7 मई के 72 घंटे पूर्व कानून व्यवस्था के संबंध में प्रेक्षकगणों श्री श्रीकेश लथकर, पुलिस प्रेक्षक श्री अनुपम शर्मा एवं व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना वी. पत्तनशेट्टी की अध्यक्षता में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में प्रेक्षक श्री श्रीकेश लथकर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार निर्वाचन की गतिविधि जिले में सुचारू रूप से शांतिपूर्वक संचालित हो सके इस दिशा में हर स्थिति में कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए गंभीर प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस बार लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए सुरक्षा में लगे जवानों को अलर्ट रहना है। उन्होंने केंद्रीय सशस्त्र बलों के अधिकारियों को कहा कि मतदान दिवस को पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों के साथ ट्यूनिंग बनाकर फील्ड पर गश्त करें। शांतिपूर्ण मतदान में आप सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है।
व्यय प्रेक्षक श्री प्रसन्ना वी. पत्तनशेट्टी ने कहा कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करें।
निर्वाचन कार्य को प्रभावित करने वाले कार्य अवैध शराब परिवहन, नगदी एवं अन्य वस्तुओं के जप्ती की कार्रवाई चेक पोस्ट में होते रहनी चाहिए।
पुलिस प्रेक्षक श्री अनुपम शर्मा ने जिला प्रशासन द्वारा निर्वाचन संबंधी की जा रही तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्रीय सशस्त्र बल प्रत्येक बूथ में उपस्थित रहेंगे। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है। मतदान से 72 घंटे पूर्व सभी क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनी रहे, किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए एआरओ, पुलिस, सेक्टर अधिकारी और केंद्रीय सशस्त्र बलों का आपस में समन्वय हो। जिन स्थानों पर जिनकी ड्यूटी लगी हो वे जिम्मेदारी के साथ वहां दिखाई दें और फील्ड पर भी वर्दी में जवान गश्त करते नजर आयें। उन्होंने मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्रों में सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए।
कानून व्यवस्था संबंधी बैठक के दौरान कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में निर्वाचन संबंधी की जा रही तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था तथा फ्लैग मार्च, जांच आदि की जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि दुर्ग लोकसभा में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तथा पारदर्शिता से मतदान कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने पुलिस तथा केन्द्रीय बलों को सेक्टर अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने और निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने कहा। मतदान दिवस पर 100 मीटर के एरिया में मतदाता के अलावा दूसरे व्यक्ति नहीं रहेंगे, इसका विशेष ध्यान रखें।
पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि निर्वाचन प्रकिया के सफल संचालन हेतु 1829 सैनिक बल तैनात किया गया है। 8 विधानसभा क्षेत्रों में 1070 वर्दीधारी, 439 विशेष पुलिस अधिकारी एवं 320 क्षेत्र अर्द्ध सैनिक बल तैनात किए गए है। जिले में निर्वाचन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु सीआरपीएफ, बीएसएफ पहुंच चुकी है। आवश्यकतानुसार बूथों में बल उपलब्ध कराये जा रहे हैं। पुलिस की भी ड्यूटी प्रत्येक बूथों में लगाई गई है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर सुरक्षा बल लगाये गए हैं। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा संवेदनशीलता के साथ निर्वाचन कार्य की पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली है। पुलिस प्रशासन द्वारा संवदेनशील मतदान केन्द्रों का मुआयना कर, आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। संवेदनशील मतदान केन्द्रों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाए गए हैं। 70 पेट्रोलिंग पार्टी बनाई गई है। रात्रि में पेट्रोलिंग की जा रही है। भारी मात्रा में लाए जाने वाले नगदी, अवैध शराब, संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। क्षेत्रों से गुजरने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
इस अवसर पर एडीएम श्री अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, एएसपी श्री अभिषेक झा, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज, श्री महेश राजपूत, श्री मुकेश रावटे, श्री उत्तम ध्रुव, अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा श्री सोनल डेविड, परिवहन अधिकारी श्री एस.एल.लकड़ा, तहसीलदार श्री प्रफुल्ल ठाकुर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।