मंदसौर में सावन के अंतिम सोमवार को परंपरागत रूप से निकाली गई भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी

The royal procession of Lord Pashupatinath was traditionally taken out on the last Monday of Sawan in Mandsaur

रविवार दिल्ली नेटवर्क

मंदसौर : मंदसौर में सावन के अंतिम सोमवार को परंपरागत रूप से निकलने वाली भगवान पशुपतिनाथ की शाही सवारी निकाली गई है। उल्लेखनीय की 1996 से यह शाही सवारी नियमित रूप से निकाली जा रही हैं ।कोविड के समय यह सवारी केवल मंदिर में प्रतीकात्मक रूप में निकाली गई थी।

सावन के अंतिम सोमवार को निकाली जाने वाली इस सवारी में भगवान पशुपतिनाथ जी की रजत प्रतिमा विराजित रहती है जो नगर में अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए भ्रमण करती है और शाम को को वापस मंदिर में आ जाती है। शाही सवारी के प्रारंभ में पुलिस बल ने सलामी दी और पुलिस बैंड ने मधुर संगीत के साथ शाही सवारी का शुभारंभ किया। इस सवारी में आकर्षक रूप से कई झांकियां थी तो कई अखाड़े मनोरंजक और हैरत अंगेज करतब करते चल रहे थे।