शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स गुरुवार को चार्टर ट्रेन के रूप में नई दिल्ली से जयपुर के लिए होगी रवाना

The royal train, Palace on Wheels, will depart from New Delhi for Jaipur on Thursday as a charter train

नीति गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली : विश्व की चुनिंदा और प्रतिष्ठित लग्जरी ट्रेन्स में शामिल राजस्थान की शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स गुरुवार को चार्टर ट्रेन के रूप में नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होकर शुक्रवार को गुलाबी नगर जयपुर पहुंचेगी।

पैलेस ऑन व्हील्स (ओ एंड एम ऑपरेटर ) के प्रमुख भगत सिंह लोहागढ़ ने बताया कि यह यात्रा पूरी तरह से ग्रुप बुकिंग है जिसमें अलग-अलग देशों के लगभग 61 मेहमान शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक 51 मेहमान भारतीय है जबकि जापान के 5
ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर के 2-2 और फ्रांस का 1 मेहमान शामिल है।

उन्होंने बताया कि इस ग्रुप में कई जाने-माने इन्फ्लुएंसर, सेलिब्रिटी और जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं जो कि पैलेस ऑन व्हील्स के इस चार्टर टूर को लग्ज़री टूरिज्म और सांस्कृतिक आदान-प्रदान की दृष्टि से एक नया आयाम देने वाले है। गुरुवार को सायं छह बजे जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर मीडिया इंटरेक्शन भी रखा गया है।