प्रभु श्री राम को सागर पार कराते केवट का दृश्य ए आई तकनीक से जीवंत हो उठा

The scene of Kewat helping Lord Shri Ram cross the ocean has come alive with the help of AI technology

दीपक कुमार त्यागी

केंद्रीय मंत्री एस पी बघेल , सांसद बांसुरी स्वराज, दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद सहित विशिष्ट अतिथि लीला अवलोकन को आए।

दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला मैदान में आयोजित लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार के मुताबिक मंचन के चौथे दिन आज लीला ग्राउंड में राम भक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कमेटी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और बढ़ा दिए , दिल्ली पुलिस, सिविल डिफेंस, लीला कमेटी के वॉलेंटियर के साथ ही अब हमने मैदान के चारों और बाउंसरों को तैनात किया है।

अर्जुन कुमार के अनुसार आज केंद्रीय मंत्री एस पी बघेल, सांसद बांसुरी स्वराज और दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद प्रभु श्री राम की लीला अवलोकन के लिए आए। आमंत्रित सभी अतिथियों का कमेटी की और से स्वागत किया गया। लीला में प्रभु श्री राम लक्ष्मण सीता जी को गंगा पार कराते केवट का किरदार निभा रहे नामी सिंगर एक्टर शंकर साहनी ने इस दृश्य को करते समय अपनी मधुर आवाज में अनेक गीतों को जब प्रस्तुत किया तो मैदान में मौजूद रामभक्तों ने भी उनके स्वर के साथ अपना स्वर मिलाया। आज लीला मंच पर प्रभु श्री के राज्याभिषेक की घोषणा से लेकर निषाद राज भेंट और केवट प्रसंग तक की लीला का मंचन मुंबई फिल्म नगरी टीवी और दिल्ली रंगमंच के अनुभवी कलाकारों द्वारा किया गया।

लीला के महासचिव सुभाष गोयल, चेयरमैन पवन गुप्ता, लीला मंत्री प्रवीण सिंगल के अनुसार कल शुक्रवार को सुमंत वापसी, दशरथ मरण, से चित्रकूट में भरत मिलाप तक की लीला का मंचन होगा।