रविवार दिल्ली नेटवर्क
रांची : सुधा सिने मूवीज़ प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले ओटीटी प्लेटफार्म “वाऊ सिनेमा” के द्वितीय वर्षगांठ का आयोजन आगामी 15 दिसम्बर रविवार को किया जाएगा। इस समारोह के विशेष आकर्षण हॉलीवुड एक्टर इनार हराल्डसन होंगे। इन्हें “वाऊ सिनेमा लाईफ टाईम एचिवमेन्ट एवार्ड 2024“ से सम्मानित किया जाएगा। भारत के प्रदेशों से एवार्ड के रूप में क्रमशः बेस्ट निर्माता, निर्देशक, एक्टर, गायक, कहानीकार, गीतकार, नाटककार, कैमरा मैन (डी.ओ.पी) ,संगीतकार को सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार हेतु न्यूनतम आयु 50 वर्ष एवं फिल्म कला क्षेत्र में 25 वर्षों का कार्य अनुभव एवं योगदान सुनिश्चित किया गया है।
सुधा सिने मूवीज़ प्राईवेट लिमिटेड ‘वाऊ सिनेमा’ ओटीटी प्लेटफार्म विश्व की एकमात्र ऐसी कंपनी है। जो 36 भाषाओं हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, भोजपुरी, बंगला, उडिया, मराठी ,असमिया, तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, राजस्थानी, गढ़वाली, बुन्देलखण्डी, बघेली, मगही, अंगिका, मैथिली, नागपुरी, खोरठा ,परगनिया, कुरुख, मुण्डारी, कुरमाली,संथाली, अंगिका, नेपाली, हरियाणवी ,छतीसगढी, ब्रजभाषा, अवधी, मणिपुरी, कश्मीरी एवं 7 श्रेणियों में क्रमशः फिल्म, सिरियल, वेब सीरीज, टेली फिल्म, वेब फ़िल्म,वृतचित्र,विडियो एलबम मुख्य आकर्षण है।
वर्तमान में पूरे विश्व से इस ओटीटी चैनल के साथ दर्शक जुड़ रहे हैं। कई निर्माता एवं निर्देशक ने अपने करीबन 200 कंटेंट्स को इस ओटीटी पर अपलोड के लिए दिया है,जिसे रिलीज किया जा चुका है। देश के मुख्य शहरों में मुम्बई, दिल्ली कोलकाता, बनारस, भोपाल, जम्मू-कश्मीर, हैदराबाद, भुवनेश्वर, भोपाल, नार्थ ईस्ट इंडिया, पटना, गुवाहाटी ,रांची, जालंधर, अहमदाबाद, जयपुर में कुल राज्य स्तरीय कार्यकारी प्रमुख एवं जिला कार्यकारी सदस्य को पदस्थापित किया गया । भविष्य में एक्सक्लूसिव राइट्स खरीदने एवं निर्माण की भी प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी।
इस वर्षगांठ के शुभ अवसर पर एक स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। यह स्मारिका 100 पृष्ठ की होगी। इसमें ‘सम्मान से सम्मानित अनमोल रत्नों ‘का परिचय दर्ज होगा। इसके अलावा देश के वरिष्ठ पत्रकार, पी.आर.ओ. ,फ़िल्म क्षेत्र में जुड़े गणमान्य महानुभावों द्वारा’ झारखंड फ़िल्म की प्रगति और असफलता के कारणों पर लेख समाहित रहेंगे। वर्तमान में ओटीटी प्लेटफार्म “वाऊ सिनेमा’ एंड्रॉयड मोबाइल एवं टी.वी. पर उपलब्ध है एवं बहुत जल्द ही यह एप्पल मोबाइल पर भी उपलब्ध होगा। इस अवसर पर टिक टॉक की तर्ज पर आधारित “रिल्स “ लांच किया जाएगा।
वर्तमान में कंपनी ओटीटी चैनल की एम.डी. शबनम राज एवं सी.ई.ओ प्रभात राज है। कंपनी के अन्य डायरेक्टरों में पियूष राज एवं प्रियांशु राज मुख्य हैं। इसके अलावा संदीप गुप्ता, एस. एम. मेंहदी, निगार सुल्ताना, वीणा श्री, अनिता सिंह, जीत कपूर, राहुल खन्ना, संजय शर्मा, प्रशांत माईकल एवं अन्य अधिकारी शामिल हैं।