सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली :रुक रुक कर होती बारिश के चलते भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में दो टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे व आखिरी टेस्ट में शनिवार को दूसरे दिन का खेल एक भी गेंद फेंके बिना धुल गया। बारिश के चलते अंपायरों ने अंतत: दोपहर दो बच कर चार मिनट पर दूसरे दिन का खेल बंद करने की घोषणा कर दी। पहले दिन भी केवल 25 ओवर का खेल हुआ था। बांग्लादेश ने पहले दिन 35 ओवर में तीन विकेट खोकर 107 रन बनाए और तब मोमीनुल हक 40 और मुशफिुकर रहीम छह रन बनाकर नॉटआउट थे। तेज गेंदबाज आकाश दीप (2/34) भारत के पहले दिन के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। मौसम विभाग के मुताबिक तीसरे दिन मौसम बेहतर रहने की उम्मीद है।
शनिवार को दूसरे दिन सुधह दस बजे तक बारिश हुई लेकिन इसके बाद बारिश बहुत मद्धिम पड़ गई और तब यह लगा कि खेल हो सकता है। शुक्रवार शाम और देर रात भी बहुत बारिश हुई और इससे बहुत ज्यादा नुकसान हुआ। खेल शुरू होने की कोई उम्मीद न देख कर सुबह करीब सवा दस दोनों टीमों के क्रिकेटर होटल वापस लौट गए। आधिकारिक रूप से अंपायरों ने दोपहर दो बजकर चार मिनट पर दूसरे दिन का खेल बंद करने का फैसला किया।