ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज पुरुष हॉकी एशिया कप से पहले ताकत व कमजोरियों को आंकने के लिए अहम

The series against Australia is important to assess the strengths and weaknesses before the Men's Hockey Asia Cup

कप्तान हरमनप्रीत बोले, सीरीज से खुद को एशिया कप खुद को तैयार करेंगे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दुनिया के धुरंधर ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में भारत की 24 सदस्यीय पुरुष हॉकी टीम शुक्रवार तड़के बेंगलुरू के कैम्पेगोड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में चार मैचों की सीरीज खेलने के लिए पर्थ(ऑस्ट्रेलिया) रवाना हो गई। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की यह हॉकी सीरीज खुद को राजगीर, बिहार में 29 अगस्त से शुरू होने हीरो पुरुष हॉकी एशिया कप की तैयारियों और उससे पहले अपनी ताकत और कमजोरियों को आंकने के लिहाज से खासी अहम है। भारतीय हॉकी खिलाड़ियों के लिए यह दौरा ऑस्ट्रेलिया जैसी दुनिया की शीर्ष टीमों के लिए बेहद अहम है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ 15 से 21 अगस्त तक चार हॉकी मैच खेलेगी।

भारत की मौजूदा 24 सदस्यीय टीम में सदाबहार सेंटर हॉफ मनप्रीत सिंह, स्ट्राइकर मनदीप सिंह, कप्तान हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, अमित रोहिदास, सुमित , विवेक सागर प्रसाद, अभिषेक, सुखजीत सिंह, गोलरक्षक कृष्ण बहादुर पाठक, जुगराज सिंह और राज कुमार पाल के रूप में दर्जन भर ओलंपिक में भारत के पेरिस ओलंपिक में कांसा जिताने वाले दर्जन भर खिलाड़ी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15, 16, 19 और 21 अगस्त को खेले जाने वाले चार मैचों में निगाहें पहली बार भारतीय सीनियर टीम में शामिल किए गए डिफेंडर सीबी पुवन्ना व आदित्य लालगे, सीनियर भारतीय टीम में वापसी करने वाले स्ट्राइकर सेल्वम कार्ति,, मिडफील्डर विष्णुकांत सिंह, रविचंद्र सिंह मोइंगरथम पर रहेंगी। इन पांचो के साथ बतौर स्ट्राइकर दिलप्रीत और शिलानंद लाकरा के बीच एफआईएच प्रो लीग 2025 के यूरोपीय चरण में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कहने वाले ललित उपाध्याय की जगह भारत की 16 सदस्यीय टीम में स्थान पाने के लिए कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखने को मिल सकती है। भारत राजगीर में पुरुष हॉकी एशिया के लिए अपनी टीम की घोषणा भी इस ऑस्ट्रेलिया दौरे के आखिरी दो मैचों से पहले करेगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना होने से भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में उसकी चिर परिचित स्थितियों में खेलना हमेशा ही एक चुनौती होता है। हमें एशिया कप से पहले ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसे ही चुनौतीपूर्ण मैच खेलने की जरूरत है। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की इस हॉकी सीरीज का उपयोग एशिया कप के लिए खुद को तैयार करने के लिए करेंगे। हमारा ध्यान इस सीरीज में बतौर इकाई ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ पूरी शिद्दत से खेल कर एशिया कप के लिए लय पाने पर रहेगा। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले शिविर में माहौल एकदम सकारात्मक रहा। हम जिस शिद्दत से अभ्यास किया उसे अब मैदान पर दिखाने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मैच हमें यह जानने का मौका देंगे कि हमें कहां क्या सुधार की जरूरत है। हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संघर्षपूर्ण मैचों के लिए तैयार हैं।’

दौरा दबाव में सभी संयोजनों को परखने का मौका : क्रेग फुल्टन

एशिया कप से पहले इस ऑस्ट्रेलिया दौरे की अहमियत की बाबत भारत के चीफ कोच क्रेग फुल्टन ने कहा,‘हम एशिया कप से पहले पर्थ ऑस्ट्रेलिया) में अपने हमले को और धार देने जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हमने कई नौजवान खिलाड़ियों को जरूरी मौका दिया है। यह दौरा हमारे लिए दबाव में अपने संयोजनों को परखने का मौका है। बेंगलुरू में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए लगा शिविर अपने घर में एशिया कप से पहले हमारी तैयारियों और खिलाड़ियों व टीम की लय पाने का मौका है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारत क 24 सदस्यीय हॉकी टीम :
गोलरक्षक : कृष्ण बहादुर पाठक व सूरज करकेरा।
रक्षापंक्ति : हरमनप्रीत सिंह(कप्तान), सुमित, जर्मनप्रीत सिंह, संजय, अमित रोहिदास, नीलम संजीप खेस, जुगराज सिंह, पुवन्ना सीबी।
मध्यपंक्ति :राजिंदर सिंह, राज कुमार पाल, हार्दिक सिंह,मनप्रीत सिंह,विवेक सागर प्रसाद, रबिचंद्रन सिंह मोइरंगथम, विष्णु कांत सिंह।
अग्रिम पंक्ति : मनदीप सिंह, शिलानंद लाकरा, अभिषेक,सुखजीत सिंह,दिलप्रीत सिंह, सेल्वम कार्ति, आदित्य लालगे।