शुभमन गिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बतौर वन डे कप्तान पहला बड़ा इम्तिहान

The series against Australia is Shubman Gill's first big test as ODI captain.

  • रो-को वन डे विश्व कप तक हर मैच में कसौटी पर
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार है रो-को का रिकॉर्ड

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : दुनिया की नंबर एक वन डे टीम भारत नए युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में दुनिया की तीसरे नंबर की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज के पहले मैच में रविवार को पर्थ में जीत से आगाज करने से उतरेगी। रोहित शर्मा से टेस्ट के बाद वन डे में भी भारत की कप्तानी संभालने वाले शुभमन गिल का यह वन डे सीरीज पहला बड़ा इम्तिहान होगी। बावजूद इसके सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा टेस्ट और टी 20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली के अगले वन डे विश्व कप में खेलने को लेकर हो रही है। रोहित और विराट यानी रो-को के भविष्य के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह वन डे सीरीज बेहद अहम रहने वाली है। सीनियर राष्ट्रीय क्रिकेट चयन समिति के अध्यक्ष अजित आगरकर भले इस बात से इनकार करे रो-को हर वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में कसौटी पर नहीं हैं, लेकिन हकीकत इसके ठीक उलट है और ये दोनो अब 2027 में होने वाले आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप तक हर मैच में कसौटी पर ही हैं।

रोहित शर्मा की अगुआई में भारत ने इस साल के शुरू में दुबई में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में चार विकेट से हराने सहित अपने सभी आठों मैच जीत जीत आईसीसी वन डे चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और इससे पहले उसने फरवरी में अपने घर में इंग्लैंड से तीन वन डे मैचों की सीरीज 3-0 से जीती थी। भारत अपना आखिरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच श्रीलंका से कोलंबो में अगस्त 2024 में हारा था । वही ऑस्ट्रेलिया ने अपने पिछले दस वन डे अंतर्राष्टीय मैचों में दो मैच जीते हैं। इनमें उसने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका को 276रन से चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को हराया। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और मरकस स्टोइनस वन डे अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं और अपनी वन डे टीम को फिर से बनाने की कोशिश में है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी पिछली तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज -दक्षिण अफ्रीका से अगस्त में 1-2 से, श्रीलंका से 0-2 से तथा पिछले साल नवंबर में पाकिस्तान से 0-2से हार चुका है। भारत ने 2023 के पिछले वन डे क्रिकेट विश्व कप के बाद 14 में दस मैच जीते मात्र तीन हारे जबकि एक टाई रहा जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 19 मैच खेले और 9 मैच जीते और 9 हारे जबकि एक बेनतीजा रहा।

विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के सात महीनों बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में शिरकत करने के पांच महीने बाद प्रतिस्पर्द्धी क्रिकेट खेलेंगे। टेस्ट और टी 20 अतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके विराट और रोहित दोनों ही अब केवल अपने पसंदीदा वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट ही खेल रहे हैं और ये दोनों इसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खासे कामयाब रहे ही हैं और इस फॉर्मेट में दोनों का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। जो भी विराट और रोहित के मुरीद हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज में भारत के लिए प्रदर्शन पर ही उन सभी की निगाहें रहेंगी।

अब नए कप्तान शुभमन गिल के साथ रोहित और विराट के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी। विराट और रोहित ने दो बरस पहले आईसीसी वन डे क्रिकेट विश्व कप में अपने घर में पहली ही गेंद से दे दना कर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में फाइनल हारने से पहले से पहले बल्ले से धमाल किया। ये दोनों अब पिछली बार वन डे विश्व कप न जीत पाने की कसक को पूरा करने के लिए 2027 के वन डे विश्व कप में पूरा करने के मकसद से ही भारत के लिए वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। विराट और रोहित के लिए अगले वन डे विश्व कप में खेलने के लिए इससे पहले अब भारत के लिए हर वन डे अंतर्राष्ट्रीय में रन बनाना लाजिमी हो गया है।

भारत भी नए कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे क्रिकेट में नए युग का आगाज करना चाहता है। भारत की तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत की वन डे टीम से बाहर हैं और उसकी तेज गेंदबाजी की कमान मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा के साथ ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी द्वारा संभालने की उम्मीद है। रोहित से इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में पांच टेस्ट सीरीज की सीरीज में कप्तानी संभालने के बाद उनक जगह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे मैचों की सीरीज में भारत की कप्तानी संभाली है। शुभमन ने बतौर टेस्ट कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ जून जुलाई में पांच टेस्ट की सीरीज में एक दोहरे शतक सहित कुल चार शतक जड़े। फिर वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे व आखिरी टेस्ट में शतक जड़ अपनी कप्तानी में भारत के सीरीज 2-0 से जिताई। अब शुभमन गिल वन डे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर कप्तान सीरीज जिताने को बेताब होंगे। शुभमन गिल 2025 में दो शतक और 87 रन की एक बेहतरीन पारी खेल चुके हैं। शुभमन गिल ने अब तक 55 वन डे अंतार्राष्ट्रीय मैच खेल कर एक दोहरे शतक सहित कुल आठ शतक और 15 अर्द्धशतको सहित कुल 2775 रन बनाए हैं।

मैन ऑफ द‘मैच विराट कोहली की 84 और केएल राहुल के अविजित 42 रन की पारी की बदौलत भारत ने दुबई में इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मे 11 गेंद के बाकी रहते चार विकेट से हराया था।ऑस्ट्रेलिया के लिए अलेक्स कैरी ने 61 और स्टीव स्मिथ ने 73 रन बनाए थे। भारत के लिए तब सबसे कामयाब गेदबाज रहे मोहम्मद शमी (3/48), वरुण चक्रवर्ती(2/49) व आलराउंडर रवींद्र जडेजा (2/40) मौजूदा भारतीय टीम में नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे मैचों की सीरीज में विराट और रोहित को भारत के बल्ले से धमाल की आस में सभी टिकट बिक चुके हैं। बीते बरस रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में विराट के साथ मिलकर भारत को आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप जिताया और इसके बाद थोड़े अंतराल के बाद दोनों ही टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

रोहित के साथ नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल अब मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वन डे अतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज में भारत की पारी का आगाज करेंगे। यहां बड़ा सवाल यह भी रहेगा कि क्या शुभमन गिल के लिए बतौर सलामी जोड़ीदार रोहित की बजाय यशस्वी जायसवाल भविष्य के लिए बेहतर विकल्प नहीं हैं? एक तो तय है कि शुभमन दूसरे छोर पर अनुभवी ज्यादा मुंबईया बिंदास अंदाज में खेलने वाले रोहित की मौजूदगी में अपने अंदाज में कु़छ वक्त ले अपनी पारी को आगे बढ़ा भारत को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं। रोहित और विराट कोहली के लिए फॉर्म जरा भी लड़खड़ाने पर अब अगले आईसीसी वन डे विश्व कप से पहले होने वाली कोई भी वन डे मैचों की सीरीज दोनों के लिए आखिरी सीरीज हो सकती है। ऐसे में विराट और रोहित अगले वन डे क्रिकेट विश्व कप से पहले हर वन डे सीरीज में कसौटी पर होंगे। कप्तान शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने भारतीय क्रिकेट टीम के पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वन डे पहले ऑप्टस स्टेडियम में जमकर पसीना बहाना। विराट कोहली भारत के नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के खिलाफ अभ्यास के लय में दिखे। रोहित शर्मा अपनी टाइमिंग को लेकर जूझते दिखे।

संयोग से भारत के लिए अतीत में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अैर विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में वन डे में प्रदर्शन खासा दमदार रहा है। विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में भारत के लिए 29 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पांच शतकों सहित 51.04 की औसत से 1327 रन बनाए हैं जबकि रोहित शर्मा ने 30 वन डे अतर्राष्ट्रीय मैच खेल खेल पांच शतकों सहित 51.12 की औसत से 1328 रन बनाए हैं।रोहित और विराट कोहली ने अब तक 99 बार वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों में साथ साथ बल्लेबाजी की और 56.54 की औसत से 5315 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने अब तक कुल 302 वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल कर 57.88 की औसत से51 शतकों और 74 अर्द्धशतक सहित कुल 14181 रन बनाए हैं और साथ ही पांच विकेट भी चटकाए हैं। विराट कोहली अपने आदर्श सचिन तेंडुलकर (463 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच,18426 रन, 49 शतक,96 अर्द्धशतक) और श्रीलंका के कुमार संगकारा (404 वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच,14234रन, 25 शतक,93 अर्द्धशतक) क बाद वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने में तीसरे स्थान पर है। विराट कोहली वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्याद 51 शतक जड़ सचिन तेंडुलकर और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ चुके हैं।

रोहित शर्मा ने भारत के लिए अब तक 2723 वन डे अतर्राष्ट्रीय मैच खेल कर 32शतकों 58 और अर्द्धशतक सहित 48.76 की औसत से 11168रन और साथ ही 9 विकेट भी चटकाए हैं। भारत के रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो दशक तक छाए रहने वाले दोनों धुरंधरों का वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में छाए रहने वाले धुरंधरों का 2027 में आईसीसी वन डे क्रिकेट में खेलना बहुत हद तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन वन डे क्रिकेट सीरीज पर निर्भर करेगा।
मैच का समय: सुबह नौ बजे से ।

‘रोहित भाई और विराट भाई से मेरे रिश्ते पहले की तरह हैं‘
`कप्तानी संभालने के बाद भी मेरे अपनी टीम के दोनों वरिष्ठ साथियों -रोहित (शर्मा) भाई और विराट (कोहली) भाई- के साथ रिश्ते पहले की तरह हैं। हमारे बीच कुछ भी नहीं बदला है। सब कुछ पहले जैसा ही है। ये दोनों यह बहुत मददगार हैं। रोहित भाई और विराट भाई जो महसूस करते हैं, जो उनका अनुभव, उन्होंने जो कुछ भी सीखा है, चाहे पिच को पढ़कर या किसी भी हालात से, मैं उनके पास जाकर पूछता हू कि वे क्या सोचते हैं, अगर ये दोनों मेरी जगह होते तो कैसे और क्या करते। मुझे लोगों के विचार जानना अच्छा लगता है। फिर, खेल की अपनी समझ के मुताबिक मैं अपने फैसले लेता हूं। मेरे विराट भाई और रोहित भाई, दोनों के साथ ही बहुत बढ़िया रिश्ते हैं। जब भी मुझे किसी भी चीज की बाबत संदेह होता है, तो मैं उनके पास जाकर उनसे सुझाव लेता हूं। उनकी सलाह लेता हूँ, और वे मुझे कुछ भी बताने में कभी नहीं हिचकिचाते। देखिए, मुझे लगता है कि यही अनुभव इन दोनों की असल पूंजी है। विराट भाई और रोहित भाई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें मैं बचपन में अपना आदर्श मानता था। इन दोनों की रनों की भूख ने मुझे प्रेरित किया। विराट भाई और रोहित भाई जैसे दिग्गजों का नेतृत्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। मुझे यकीन है कि इस सीरीज़ में ऐसे कई पल आएंगे जहां मैं इन दोनों से सीख पाऊंगा। अगर मैं किसी मुश्किल स्थिति में फंस जाउं, तो मैं उनसे सलाह लेने से नहीं हिचकिचाउंगा। -शुभमन गिल, भारत के कप्तान