न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज मौजूदा चैंपियन भारत का टी 20 विश्व कप से पहले आखिरी इम्तिहान

The series against New Zealand is defending champions India's last test before the T20 World Cup

  • भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी 20 मैचों की
  • सीरीज में नागपुर में जीत से आगाज करने उतरेगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : ‘360 डिग्री‘ समग्र बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की अगुआई में मेजबान मौजूदा चैंपियन भारत का अगले महीने अपने घर में शुरू होने वाले आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज आखिरी इम्तिहान है। भारत के जीत के साथ आगाज के बाद न्यूजीलैंड से अगले दोनों मैच हार तीन वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज 1-2 से हारने से चीफ कोच गौतम गंभीर पर बेशक अब टी 20 मैचों की सीरीज जीतने का दबाव होगा। सूर्य कुमार यादव अपनी हाल ही की ढीली फॉर्म के बावजूद निर्विवाद रूप से क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि भारत के टी 20 कप्तान के रूप में सूर्य कुमार यादव का रिकॉर्ड शानदार है। सूर्य की अगुआई में भारत नागपुर में ऑलरांउडर मिचेल सेंटनर की अगुआई वाली न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ बुधवार को पहले टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में जीत से आगाज कर क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अपना शानदार रिकॉर्ड जारी रखने उतरेगा। संतरों के शहर नागपुर में सूर्य की अगुआई में भारत वन डे से लगभग एकदम अलग टी 20 टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगी। सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल के तीसरे व आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में शतक और कप्तान मैन ऑफ द सीरीज रहे हार्दिक पांडया के चटकाए पांच विकेट की बदौलत भारत ने 2023 में न्यूजीलैंड से पिछली सीरीज 2-1 से जीती थी। भारत और न्यूजीलैंड ने अपने पिछले पांच पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में तीन तीन जीते व एक एक हारा और एक एक बेनतीजा रहा।

ऑलराउंडर हार्दिक पांडया और अक्षर पटेल के गेंद और बल्ले से धमाल की बदौलत भारत अब न्यूजीलैंड से पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज जीत अपना टी 20 क्रिकेट विश्व कप खिताब बरकरार रखने के संकल्प से उतरने को बेताब होगा।
संजू सैमसन का भारत के ओपनर के रूप में शानदार रिकॉर्ड है वह 18 पारियों में तीन शतक जड़ चुके हैं जबकि अभिषेक शर्मा ने 33 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 32 पारियों में दो शतकों व छह अर्द्धशतकों सहित कुल 1015 रन बनाए हैं। इशान किशन चूंकि भारत की टी 20 विश्व कप टीम का हिस्सा में हैं और ऐसे में बहुत मुमकिन है कि भारत श्रेयस की बजाय उन्हें ही पहले एकादश में मौका दे। सूर्य कुमार यादव ने अब तक भारत के लिए कुल 99 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में चार शतकों और 21 अर्द्धशतकों सहित 2788 रन बनाए हैं लेकिन अपनी पिछली 22पारियों में एक अर्द्धशतक तक नहीं जड़ पाए है। भारत के अभिषेक शर्मा आईसीसी टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले , तिलक वर्मा तीसरे और कप्तान सूर्य कुमार यादव 13 वें नंबर पर हैं। वहीं मेहमान न्यूजीलैंड के टिम रॉबिंसन(14 वें) अकेले बल्लेबाज हैं जो शीर्ष 20 में हैं। वहीं आईसीसी टी 20 गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के वरुण चक्रवर्ती जहां पहले, अक्षर पटेल 14 वें व जसप्रीत बुमराह 17 वें नंबर हैं वहीं तेज गेंदबाज जैकब डफी (तीसरे) शीर्ष 20 में शामिल न्यूजीलैंड के इकलौते गेंदबाज हैं। विस्फोटक अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी के साथ तीसरे नंबर खुद कप्तान सूर्य कुमार यादव, चौथे पर संभवत: श्रेयस अय्यर, पांचवें पर हार्दिक, छठे पर अक्षर और सात नंबर पर फिनिशर रिंकू सिंह और आठवें पर शिवम दुबे अथवा हर्षित राणा में से किसी एक के रूप में भारत के पास बल्लेबाजी में पर्याप्त विकल्प हैं। आईसीसी टी 20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और दुनिया के नंबर एक गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती के साथ 15 वें नंबर पर काबिज अनुभवी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और 17 वें नंबर पर काबिज जसप्रीत बुमराह के साथ उपकप्तान बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर गेंदबाजी में 14 वें नंबर पर काबिज अक्षर पटेल के साथ लंबे कद के हर्षित राणा की मौजूदगी में भारत का विविधतापूर्ण तेज और स्पिन गेंदबाजी आक्रमण न्यूजीलैंड के वन डे सीरीज में दो शतक जमाने वाले डैरल मिचेल व एक शतक जड़ने वाले ग्लेन फिलिप्स के साथ डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र के साथ टिम रॉबिंसन के लिए रन बनाना आसान नहीं रहने वाला है। अब दुनिया के तीनों फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह, टी 20 क्रिकेट के दुनिया के नंबर एक गेंदबाज अर्शदीप सिंह और भारत की टी 20 क्रिकेट विश्व कप टीम में शामिल ऑपरेशन के चलते शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा के शुरू के तीन और वाशिंगटन सुंदर के पूरी सीरीज से बाहर होने से श्रेयस अय्यर और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

भारत के सामने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में सबसे बड़ी चुनौती पिच के मिजाज के मुताबिक सही एकादश चुनने की होगी। मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर उपकप्तान बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की मौजूदगी में वन डे सीरीज में बतौर स्पिनर टीम के लिए बड़ा बोझ साबित हुए बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के लिए एकादश में जगह मिलना मुमकिन नहीं दिखाई देता है क्योंकि टीम में तीसरे स्पिन विकल्प के रूप अभिषेक शर्मा भी एकादश में उपलब्ध रहेंगे। बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ अर्शदीप सिंह, ऑलराउंडर हार्दिक पांडया की मौजूदगी में भारत की न्यूजीलैंड से वन डे सीरीज हारने वाली टीम में शामिल मात्र तीन खिलाड़ी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और कुलदीप ही टी 20 सीरीज के लिए मेजबान टीम मे है। वहीं न्यूजीलैंड की भारत से वन डे सीरीज जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम के क्रिस्टियन क्लार्क, माइकल ब्रेसवेल, जैक फॉक्स, काइल जेमिसन, डेवॉन कॉनवे , डैरल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स के रूप में सात खिलाड़ी टी 20 मैचों की सीरीज के लिए उसकी टीम है। वहीं न्यूजीलैंड की टी 20 विश्व कप टीम में ब्रेसवेल, कॉनवे, डैरल मिचेल और ग्लेन मिचेल के रूप में चार खिलाड़ी ही शामिल हैं।

हर्षित राणा ने पारी के शुरू में विकेट चटकाने के साथ आठवें नंबर पर अंतिम वन डे में अर्द्धशतक जड़ कर बहुत हद तक आठवें नंबर के ऑलराउंडर के रूप में भारत की एकादश में जगह का दावा मजबूत किया है हालांकि उन्हें एकादश में जगह के लिए शिवम दुबे से टक्कर मिल सकती है। तिलक वर्मा के चोट के चलते शुरू के तीन मैचों से बाहर रहने पर चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर और इशान किशन में किसी एक को भारत अपनी एकादश में उतार सकता है। भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे सीरीज में सबसे बड़ी दिक्कत बीच के ओवर विकेट चटकाने और बीच के ओवर में स्कोर बोर्ड को चलाने में दिक्कत में जो दिक्कत पेश आई थी उसका ऑलराउंडर हार्दिक पांडया, अक्षर पटेल और शिवम दुबे अथवा हर्षित राणा उसे हल कर सकते हैं। तीसरे वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में पिंडली में आए खिंचाव से न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल भारत के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। न्यूजीलैंड के हेड कोच रॉब वाल्टर ने कहा,‘ ब्रैसवेल हालांकि टीम के साथ नागपुर आए हैं लेकिन उनकी पिंडली में आए खिंचाव का इलाज चलेगा और उनकी स्थिति पर नजर रखी जाएगी। इसके बाद उनकी इस सीरीज में आगे भागीदारी पर फैसला लिया जाएगा। फिलहाल ब्रेसवेल की जगह तेज गेंदबाज ऑलराउंडर क्रिस्टियन क्लार्क को टीम से जोड़ा है। न्यूजीलैंड के पास इस टी 20 सीरीज में मैट हेनरी, जेकब डफी, जैक फॉक्स, काइल जेमिसन के साथ क्रिस्टियन क्लार्क के रूप में तेज गेंदबाजी में पर्याप्त विकल्प है। वहीं ब्रेसवेल के बाहर होने पर न्यूजीलैंड के पास बतौर दो स्पिनर बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर कप्तान मिचेल सेंटनर व रचिन रवींद्र के साथ ग्लेन फिलिप्स हैं। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी वन डे सीरीज में दो शतक जड़ने वाले डैरल मिचेल व एक शतक जड़ने वाले ग्लेन फिलिप्स, एक एक अर्द्धशतक जड़ने वाले डेवॉन कॉनवे, रचिन रवींद्र के साथ टिम रॉबिंसन पर निर्भर करेगी।
नागपुर : मैच का समय : शाम सात बजे से