“आईटीए” की चमक, जज़्बा और जश्न का सुनहरा पड़ाव

The sparkle, passion and celebration of “ITA” is a golden milestone

मुंबई (अनिल बेदाग) : मुंबई में रोशनी, उत्साह और सितारों से भरी शाम ने इंडियन टेलीविज़न एकेडमी (आईटीए) की 25वीं एनिवर्सरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को एक यादगार मोमेंट में बदल दिया।

मंच पर एक ही फ्रेम में मनीष पॉल, रोहित रॉय, महिमा चौधरी, शुभांगी अत्रे, कीकू शारदा, ध्वनि पवार, जसवीर कौर, असित कुमार मोदी और माहिर पांधी जैसे जाने-पहचाने चेहरे—और पृष्ठभूमि में टेलीविज़न की 25 साल की मनोरंजन गाथा।

आईटीए की प्रेसिडेंट अनु रंजन ने कहा, “25 साल पूरे करना गर्व का पल है। पूरी इंडस्ट्री के सपोर्ट से एकेडमी का सफ़र और बेहतर होता जा रहा है।” तो वहीं कन्वीनर शशि रंजन ने भरोसे से भरी मुस्कान के साथ साझा किया,
“आईटीए हमेशा हमारी एंटरटेनमेंट कम्युनिटी में टैलेंट, इनोवेशन और ईमानदारी को सेलिब्रेट करेगा।”

25 साल का जश्न सिर्फ अतीत नहीं, भविष्य का भी ऐलान था जहां भारतीय मनोरंजन वैश्विक ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है।ग्लैमर और मीडिया फ्लैशेज के बीच यह सिर्फ प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं थी—यह भविष्य के मनोरंजन की दिशा तय करने वाला पल था। स्टार प्लस की भागीदारी ने ‘कंटेंट की क्वालिटी और क्रिएटिविटी’ के अगले स्तर की घोषणा कर दी।

जियोस्टार के एंटरटेनमेंट क्लस्टर हेड सुमंत बोस ने मंच से साफ शब्दों में कहा, “आईटीए इंडियन टेलीविज़न की ग्रोथ को दिखाता है और स्टार प्लस को ऐसे प्लेटफ़ॉर्म के साथ मिलकर काम करने में खुशी हो रही है जो हमारी इंडस्ट्री में बेस्ट को सम्मान देता है।”

टेबलों पर गूँजते तालियों के बीच ये महसूस हुआ कि भारतीय टीवी सिर्फ घरों में नहीं, दिलों में जगह बनाता है और आईटीए उसकी सबसे चमकदार ट्रॉफी है।