रविवार दिल्ली नेटवर्क
कांग्रेस नेता व पुर्व जिलाध्यक्ष हरी किशन जिन्दल ने बताया कि वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत वजीरपुर जे जे कालोनी, अशोक विहार फेस-2 में चौधरी खिम्मन सिंह पार्क के पास, त्रिनगर में शंकर चौक के आस-पास, शालीमार बाग में शीशमहल पार्क के पास, पीतमपुरा में डिस्ट्रीक्ट पार्क के पास और आदर्शनगर मेट्रो व जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास आवारा पशु यहां वहां बैठे रहते है व सडकों पर घूमते रहते है जिसकी वजह से रोड एक्सीडेंट होते रहते है व लोगो की जान का खतरा बना रहता है और लोगो को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पडता है |
इन आवारा पशुओं के मालिक इन पर मुहर व कान पर टैग लगाकर सडकों पर सुबह छोड देते है और शाम को दूध निकालने के समय ले जाते है, सारा दिन यह आवारा पशु सडकों पर घूमते रहते है, गायें कूडा और प्लास्टिक पन्नी खाती है और गंदगी फैलाती है, जिससे गायों के बीमार होने का खतरा रहता है सडको पर फैली गंदगी के कारण स्थानीय निवासियों का जीना दुभर हो गया है व बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है, इन गायों को गऊशाला में भेजा जाये |
श्री जिंदल नें दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर श्री ज्ञानेश भारती और विशेष अधिकारी श्री अश्विनी कुमार से पत्र लिखकर मांग की है कि इन आवारा पशुओं को हटाने की जल्द से जल्द व्यवस्था की जाये जिससे लोगों की परेशानी दूर हो सके |